Samsung Galaxy S25 Edge Launch Date: सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज स्मार्टफोन को लेकर पिछले काफी समय से खबरें सामने आ रही थीं। अब आखिरकर दक्षिण कोरियाई कंपनी ने नए Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। आने वाले सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज स्मार्टफोन से 13 मई को पर्दा उठाया जाएगा। और कंपनी का कहना है कि यह अब तक का ‘सबसे स्लिम गैलेक्सी S-Series’ स्मार्टफोन होगा। ‘Beyond Slim’ टैगलाइन के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन को लेकर उम्मीद है कि यह मॉडर्न फ्लैगशिप स्मार्टफोन के स्लिम और हल्के होने से जुड़ा एक नया बेंचमार्क सेट करेगा।
Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन के बारे में सबसे पहले जनवरी 2025 में Galaxy Unpacked इवेंट में जानकारी दी गई थी। और सैमसंग ने इस हैंडसेट को Mobile World Congress 2025 में भी प्रदर्शित किया था।
Jio Hotstar free: जियो का सरप्राइज! IPL फाइनल तक मिलेगा फ्री जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन
गैलेक्सी एस25 एज स्मार्टफोन के बारे में कई लीक और खबरों में भी जानकारी सामने आ चुकी है। Galaxy S25 Edge सबसे स्लिम फ्लैगशिप स्मार्टफोन में से एक होगा और इसकी मोटाई महज 6.4mm होगी। बता दें कि स्टैंडर्ड गैलेक्सी एस25 की मोटाई 7.2mm है। आंकड़ों में यह भले ही मोटाई में बहुत कम फर्क दिखे, लेकिन एक स्मार्टफोन की मोटाई में यह काफी फर्क पैदा करता है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन में अन्य फ्लैगशिप फोन जैसे ही फीचर्स मिलने की उम्मीद है, सिवाय बैटरी और कैमरा के। डिवाइस में Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलने की उम्मीद है। गैलेक्सी एस25 सीरीज के इस फोन को कम से कम 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है।
बिजली बिल की नो टेंशन, जमकर चलाएं AC, जान लें ये छोटी मगर मोटी बातें, मिलेगी जबरदस्त ठंडक
Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन में रियर पर Galaxy S25 Ultra की तरह 200 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। स्मार्टफोन में 3900mAh बड़ी बैटरी हो सकती है जो 25W या 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। खबरों के मुताबिक, फोन में वायरलेस चार्जिंग नहीं मिलने की उम्मीद है और ऐसा होने से डिवाइस की मोटाई और कम रखने में कंपनी को मदद मिलेगी।
साइज़ में बड़े और भारी फ्लैगशिप फोन्स की दुनिया में गैलेक्सी एस25 एज स्मार्टफोन द्वारा एक नया स्टैंडर्ड सेट किए जाने की उम्मीद है। हैंडसेट में Galaxy S25+ की तरह 6.7 इंच बड़ी स्क्रीन मिल सकती है।
कीमत की बात करें तो Galaxy S25 Edge को गैलेक्सी एस25+ और गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा के बीच वाले प्राइस सेगमेंट में उपलब्ध कराया जा सकता है। डिवाइस को 1,00,000 रुपये के आसपास पेश किया जा सकता है। सैमसंग की तरह ही ऐप्पल द्वारा भी एक स्लिम फ्लैगशिप फोन iPhone 17 Air पर काम करने की खबरें हैं जो गैलेक्सी एस25 एज से ज्यादा हल्का और पतला हो सकता है।