Slimmest Smartphones: कई बार ऐसा होता है कि बहुत सारे लोग स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी, कैमरा लेंस या बड़ी डिस्प्ले नहीं चाहते। कुछ लोग एक ऐसी डिवाइस चाहते हैं जो वजन में भारी ना हो और पॉकेट में रखने पर पता भी ना चले। 2021 एक ऐसा साल था जब सुपर स्लिम और कम वज़न वाले खूब फोन लॉन्च किए गए। लेकिन धीरे-धीरे यह ट्रेंड कम हो गया। अगर आप भी उन फोन में से एक हैं जो लाइटवेट और स्लिम डिजाइन वाला फोन चाहते हैं तो अब भी कई ऑप्शन बाजार में मौजूद हैं। जानें Motrola, Vivo, Xiaomi के टॉप स्मार्टफोन के बारे में…

Motorola Edge 40: 39,999 रुपये

मोटोरोला एज 40 स्मार्टफोन 2023 में लॉन्च हुआ सबसे स्लिम और लाइटवेट फोन है। डिजाइन और बनावट की बात करें तो यह फ्लैगशिप-लेवल बिल्ड के साथ आता है और इसमें मेटल फ्रेम, लेदर बैक और कर्व्ड डिस्प्ले मिली है। हैंडसेट की मोटाई 7.6mm और वज़न 167 ग्राम है। यह फोन iPhone 14 Pro Max की तुलना में 73 ग्राम ज्यादा हल्का है।

लेकिन इस फोन की डिजाइन ही सबसे खास बात नहीं है। 30000 रुपये से कम में यह स्मार्टफोन 144 हर्ट्ज़ OLED डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर के साथ आता है। हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Vivo V27 Pro: 37,999

वीवो वी27 प्रो बढ़िया फीचर्स के साथ आने वाले एक शानदार स्मार्टफोन है। यह फोन काफी स्लिम और लाइट डिजाइन के साथ आात है। वीवो के इस हैंडसेट में कलर-चेंजिंग बैक पैनल दिया गया है। स्मार्टफोन में प्लास्टिक फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है।

वीवो वी27 प्रो की मोटाई 7.4mm और वज़न 182 ग्राम है। स्मार्टफोन में फ्लैगशिप लेवल कैमरा एक्सपीरियंस मिलता है। प्रो मॉडल में फ्लैगशिप डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट दिया गया है। वहीं नॉन-प्रो वेरियंट में डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट मिलता है और इसे 33,000 रुपये में खरीदा जा सकता है।

iPhone 13 mini: 64,900 रुपये

आईफोन 13 मिनी स्मार्टफोन में 5.4 इंच स्क्रीन दी गई है। आईफोन के इस मिनी वेरियंट को 140 ग्राम है। पॉकेट में रखने के बाद आपको यह वाकई बेहद हल्का लगेगा। लेकिन कॉम्पैक्ट होने के चलते फोन में 2438mAh की छोटी बैटरी मिलती है। यही वजह है कि iPhone 13 mini को लंबी बैटरी लाइफ के लिए नहीं जाना जाता है।

Xiaomi 11 Lite 5G NE: 22,999 रुपये

2021 में लॉन्च हुआ Xiaomi 11 Lite 5G NE हालांकि अब नया फोन नहीं है। लेकिन हल्के वज़न के चलते इसने लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। इस हैंडसेट की मोटाई 6.8mm है और इसका वज़न सिर्फ 158 ग्राम है। 6.55 इंच डिस्प्ले के बावजूद यह फोन इस लिस्ट में शामिल सबसे हल्का और पतला फोन है।

शाओमी 11 लाइट 5जी एनई में स्नैपड्रैगन 778G 5G चिपसेट दिया गया है जिसके चलते फोन में दमदार परफॉर्मेंस मिलती है। ऐंड्रॉयड 11 के साथ लॉन्च हुए इस फोन में कंपनी ने ऐंड्रॉयड 13 तक अपडेट मिलने की गारंटी दी थी।

Motorola Edge 30 Fusion: 39,999

मोटोरोला का एक और स्मार्टफोन सबसे स्लिम और हल्के फोन की लिस्ट में शामिल है। सितंबर 2022 में लॉन्च हुआ Edge 30 Fusion हर तरह से एक फ्लैगशिप फोन है। यह फोन प्रीमियम स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर और ग्लास+ ऐल्युमिनियम बिल्ड के साथ आता है। इसमें कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है। डिवाइस का डाइमेंशन 7.5mm है और इसका वज़न 168 ग्राम है।

Oppo Reno10

ओप्पो रेनो10 अभी लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन इसका डाइमेंशन 7.6mm है। इस स्मार्टफोन का वज़न 180 ग्राम है। अगर आपको इस लिस्ट में शामिल कोई फोन पसंद नहीं है तो आप अपकमिंग रेनो 10 के बारे में सोच सकते हैं। फोन के बैक पैनल और फ्रंट पर ग्लास दिया गया है जबकि बीच में प्लास्टिक फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। Vivo V27 Pro की तरह ही इस हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। लेकिन 30000 रुपये से कम में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर मिलना थोड़ा सा निराशाजनक है।