Google Chrome users at high risk in India, Advisory Issued: भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (Indian Computer Emergency Response Team- CERT-In) ने डेस्कटॉप सिस्टम के लिए Google Chrome में कई गंभीर सुरक्षा खामियों को उजागर करते हुए यूजर्स के लिए एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। इन खामियों की वलजह से अटैकर्स कहीं से भी arbitrary code लागू करके प्रभावित मशीनों पर कंट्रोल हासिल कर सकते हैं।
16 मई, 2025 को जारी अलर्ट में इस थ्रेट को हाई-रिस्क कैटेगिरी में रखा गया है। एडवाइजरी के अनुसार, साइबरक्रिमिनल्स इन सुरक्षा में मौजूद इन कमजोरियों का फायदा उठाकर विशेष रूप से तैयार किए गए मैलिशस वेबपेज को खोलने के लिए लोगों को धोखा देकर यूजर डिवाइसेज से समझौता कर सकते हैं।
ये खामियां Crome के लोडर कंपोनेंट में कुछ नीतियों के ठीक तरह से लागू ना होने के साथ-साथ अपरिभाषित परिस्थितियों (undefined conditions) में क्रोम के Mojo सिस्टम में उचित हैंडलिंग ना होने से शुरू होती हैं।
CERT-In ने सभी क्रोम यूजर्स को बिना किसी देरी के अपने ब्राउज़र को अपडेट करने की सलाह दी है। इन खामियों को ठीक करने वाले सिक्यॉरिटी पैच को क्रोम वर्जन 136.0.7103.113 से शुरू कर दिया गया है। यूजर्स क्रोम के इंटरनल अपडेट फीचर का इस्तेमाल करके अपडेट इंस्टॉल कर सकते हैं और ज्यादा डिटेल के लिए Chrome Releases ब्लॉग देख सकते हैं।
Google Chrome को अपडेट करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
-सबसे पहले Chrome लॉन्च करें और इसके बाद सबसे ऊपर दांये कोने में बने थ्री-डॉट मेन्यू आइकन पर क्लिक करें।
-इसके बाद Navigate to Help > About Google Chrome में जाएं।
-अब Chrome ऑटोमैटिकली अपडेट्स चेक करेगा और कोई अपडेट उपलब्ध होने पर लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल हो जाएगा।
Chrome को अपडेट करना क्यों है जरूरी?
-प्राइवेट और संवेदनशील जानकारी का अनऑथराइज्ड एक्सेस किसी को ना मिल सके
-कंप्यूटर को मैलफंक्शन या करप्ट होने से बचाने के लिए
-मैलिशस सॉफ्टवेयर, वायरस और स्पाईवेयर को इंस्टॉल होने से बचाने के लिए
-अपने डिवाइस और डेटा की सुरक्षा के लिए, सुनिश्चित करें कि CERT-In की सलाह के अनुसार Chrome को तुरंत अपडेट किया गया है।