Happy Teachers day 2024 Wishes Images Quotes Shayari for WhatsApp Facebook Instagram: 5 सितंबर 2024 को देशभर में शिक्षक दिवस (Teachers Day) मनाया जाएगा। हर साल डॉक्टर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के मौके पर मनाए जाने वाले टीचर्स डे के मौके पर छात्र अपने शिक्षकों को विश करते हैं। डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन महान हमारे देश के उप-राष्ट्रपति होने के साथ ही महान शिक्षाविद् और दर्शनशास्त्री थे। इस मौके पर कई छात्र अपने उस्ताद, गुरु और टीचर को तोहफे देने के साथ ही शुभकामनाएं मैसेज भेजते हैं। अगर आपके शिक्षक आपके पास नहीं हैं तो आप अपने फेवरेट टीचर्स को इन WhatsApp & Facebook Status, Messages के जरिए बेस्ट विशेज दे सकते हैं।

Shikshak Diwas Hardik Shubhkamnaye Happy Teachers day 2024 Wishes

1.जो बनाए हमें एक अच्छा इंसान और दे सही-गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
हैप्पी टीचर्स डे

2.अक्षर-अक्षर हमें सिखाते हैं, जीवन क्या है?
यही जीवनभर सिखाते हैं!
इस शिक्षक दिवस पर गुरु को कोटि-कोटि प्रणाम

3.गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया
सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

4.दिया ज्ञान का भंडार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए!
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

5.जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को
हम करें शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Shikshak Diwas Hardik Shubhkamnaye Happy Teachers day 2024 Wishes Images