Share Market News Today,Sensex, Nifty Live Updates: गुरुवार को शेयर मार्केट शुरुआती कारोबार में तेजी के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 929.60 अंक उछलकर 70,514.20 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर, एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी 256.35 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 21,182.70 अंक पर बंद हुआ।

Live Updates

शेयर मार्केट से जुड़ी हर बड़ी खबर पढ़ें लाइव…

15:59 (IST) 14 Dec 2023
ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ शेयर मार्केट

बीएसई सेंसेक्स 929.60 अंक उछलकर 70,514.20 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर, एनएसई निफ्टी भी 256.35 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 21,182.70 अंक पर बंद।

14:42 (IST) 14 Dec 2023
ग्राफिक्स से समझें मार्केट

सोर्स-NSE

13:54 (IST) 14 Dec 2023
Chalet Hotels के शेयर 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर

Chalet Hotels के शेयर्स 2.84 प्रतिशत उछलकर 660.90 रुपये के 52 सप्ताह के हाई स्तर पर पहुंच गया।

12:37 (IST) 14 Dec 2023
निफ्टी 50 नए रिकॉर्ड पर

Nifty 50 आज 1.25 प्रतिशत चढ़कर 21,189.55 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। जबकि बीएसई सेंसेक्स अब तक 955.4 पॉइन्ट चढ़कर 70,540 के नए रिकॉर्ड पर पहुंच चुका है।

12:10 (IST) 14 Dec 2023
निवेशकों ने कमाए 3.22 लाख करोड़ रुपये

वहीं Sensex के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने से निवेशकों की संपत्ति बढ़कर 3.22 लाख करोड़ रुपये हो गई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अपनी प्रमुख ब्याज दर को बरकरार रखने के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी आई। बैंक ने अगले साल ब्याज दर में तीन चौथाई अंकों की कटौती का संकेत भी दिया है। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 955.4 अंक उछलकर 70,540 के अपने सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) शुरुआती कारोबार में 3,54,41,617.18 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। निवेशकों की संपत्ति बढ़कर 3,22,385.27 करोड़ रुपये हो गई, जो बुधवार को 3,51,19,231.91 करोड़ रुपये थी।

12:09 (IST) 14 Dec 2023
मार्केट कैप 354.41 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई पर

BSE में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में बढ़कर 354.41 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

11:38 (IST) 14 Dec 2023
आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा एक्टिव स्टॉक

Mphasis, Coforge, L&T Technology Services, Persistent Systems और LTI Mindtree आईटी सेगमेंट में सबसे ज्यादा एक्टिव स्टॉक हैं।

11:37 (IST) 14 Dec 2023
ग्राफिक्स से समझें मार्केट का हाल

सोर्स- NSE

10:20 (IST) 14 Dec 2023
हाई लेवल पर ये शेयर्स

SAIL, MphasiS, Coforge, Manappuram Finance, और Info Edge उन टॉप स्टॉक्स में हैं जो 52 सप्ताह के हाई पर ट्रेडिंग कर रहे हैं।

10:12 (IST) 14 Dec 2023
Reliance Industries के शेयरों को फायदा

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर प्राइज 1.38 प्रतिशत से बढ़कर 2,467.20 रुपये पहुंच गया।

10:12 (IST) 14 Dec 2023
मुनाफे वाले शेयर

HCL Technologies, Tech Mahindra, LTI Mindtree, Infosys और विप्रो Nifty 50 पर सबसे ज्यादा फायदा कमाने वाले शेयरों में

09:44 (IST) 14 Dec 2023
हरे निशान पर खुला शेयर बाजार

एनएसई निफ्टी (NSE Nifty 50) 0.88 प्रतिशत चढ़कर 0.88 प्रतिशत पर पहुंच गया। जबकि बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 0.81 प्रतिशत चढ़कर 70,146.10 पर खुला।

देश-दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें जनसत्ताडॉटकॉम