Second hand smartphone: स्मार्टफोन की जरूरत को हम सभी जानते हैं और कई बार अच्छी कीमत वाले फोन को सस्ते में खरीदने के सेकेंड हैंड ऑप्शन को देखने लगते हैं। इसके लिए वैसे तो अधिकतर लोग OLX ऐप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार इस प्लेटफॉर्म पर धोखाधड़ी का शिकार भी होना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि OLX के अलावा कुछ ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म से भी सेकेंड हैंड फोन खरीद सकते हैं।

OLX के अलावा ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और प्लिपकार्ट से भी स्मार्टफोन को खरीदा जा सकता है। साथ ही इन प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले स्मार्टफोन पर वारंटी मिलती है, ईजी Emi का ऑप्शन मिलता है और 7 दिनों की रिप्लेसमेंट वारंटी भी मिलती है। साथ ही इन फोन के साथ बिल और अच्छी कंडिशन प्राप्त होती है।

Nokia C3

Nokia C3 रिफर्बिश्ड कंडिशन में अमेजन से खरीदा जा सकता है, जो एक प्रकार के सेकेंड हैंड फोन ही है। इस फोन में फुल डे चलने वाली बैटरी, 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। िसमें 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 5.99 इंच का एचडी प्लस स्क्रीन दिया गया है। डुअल सिम वाले इस फोन में एंड्रॉयड 11 है। अमेजन पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस फोन पर 7 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी, अमेजन से डिलिवरी, 6 महीने की वारंटी मिलती है। नॉर्डिक ब्लू कलर में आने वाले इस फोन की कीमत 5999 रुपये है, जबकि पुरानी कीमत 6899 रुपये है। इस पर EMI का भी ऑप्शन है।

Realme 8

Realme 8 एक रिफर्बिश्ड फोन है और इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह फोन 6.4 इंच के सुपर एमोलेड फुल स्क्रीन के साथ आता है। इसमें हेलियो जी 95 गेमिंग प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही यह 5000mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसे 30W डार्ट चार्जर चार्ज करता है। अमेजन पर इसकी कीमत 15000 रुपये है, जबकि ब्रांड न्यू की कीमत 15999 रुपये है।

XIAOMI BLACK SHARK 2

XIAOMI BLACK SHARK 2 एक गेमिंग स्मार्टफोन है और इसे कैशिफाई नामक वेबसाइट से 18999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 6.39 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का फीचर दिया गया है, जो गेमिंग के दौरान काम आएगा।

यह फोन एंड्रॉयड 9 के साथ आता था, लेकिन इसे एंड्रॉयड 10 के साथ अपग्रेड किया जा सकता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर मिलता है। हालांकि कैशिफाई पर इसकी रैम की और स्टोरेज की जानकारी नहीं दी गई है। इस पर फोन प्रो द्वारा 6 महीने की वारंटी दी जाती है।

सलाहः सेकेंड हैंड स्मार्टफोन को खरीदने से पहले उसके बारे में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ना चाहिए। यहां तक कि उसके बारे में मिलने वाली वारंटी पर भी गौर करना चाहिए कि वह कंपनी की वारंटी है या फिर किसी सेलर की वारंटी की है। किसी भी जानकारी को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है।