Samsung Galaxy Fold स्मार्टफोन अमेजन इंडिया से 1.10 लाख रुपये में लिस्टेड है, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे इस फोन को आधी से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही आपको आईफोन 12, आईफोन एसई, हुवावे पी 30 प्रो के बारे में भी बताने जा रहे हैं, जिनमें कम कीमत में खरीदा जा सकता है।
सैमसंग फोल्ड के अलावा सेकेंड मार्केट वाले एप ओएलएक्स पर आईफोन 12 (64 जीबी), हुवावे पी 30 प्रो, आईफोन एसई (32 जीबी) और एचटीसी 12 प्लस भी लिस्टेड हैं। इनकी शुरुआती कीमत 6999 रुपये है। आइये विस्तार से जानते हैं इन सभी के मुख्य स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।
Samsung Galaxy Fold की अमेजन पर कीमत 1.10 लाख रुपये है, लेकिन ओएलएक्स से इसे 57000 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में दो स्क्रीन हैं, जिनमें से एक अंदर की तरफ 7.3 इंच की स्क्रीन है। ओएलएक्स पर मिलने वाले इस फोन में 12 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। हालांकि इसके बैक साइड पर स्क्रैच बताए हैं, जिसे बदलवाया भी जा सकता है।
Apple iPhone 12 (64GB) अमेजन इंडिया पर 72900 रुपये में लिस्टेड है लेकिन सेकेंड हैंड सामान बेचने वाले इस एप पर यह फोन 58,500 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन ब्लैक कलर में आता है। इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ए14 बायोनिक चिप और बैक पैनल पर 12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें फ्रंट पर भी 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
iPhone SE (32GB) ओएलएक्स पर 6999 रुपये में खरीदा जा सकता है। लेकिन इसका नया वेरियंट हमें रिलायंस डिजिटल पर 64 जीबी में नजर आया, जिसकी कीमत 37900 रुपये है। इस फोन में 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले है। 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। यह फोन आईओएस पर काम करता है।
Huawei P30 Pro में 6.47 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2340 है। यह फोन HiSilicon Kirin 980 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। इसके बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल, 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। साथ ही यह फोन 8 जीबी रैम के साथ आता है। ओएलएक्स पर यह 39,999 रुपये में मिल रहा है, जबकि ब्रांड न्यू की कीमत 6जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 52100 रुपये है, जबकि 8 जीबी रैम वाले फोन हमें नजर नहीं आया। इसमें कर्व्ड डिस्प्ले है।
htc 12 plus एक यूज्ड फोन और यह भी अन्य सभी फोन की तरह ओएलएक्स पर लिस्टेड है। अमेजन पर ब्रांड न्यू की कीमत 18317 रुपये है, जबकि ओएलएक्स पर यह फोन सिर्फ 10 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ खरीदें। इसमें 6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा है।
सलाहः ओएलएक्स से किसी भी सामान को खरीदने से पहले, उसके बारे में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ लें। इसके साथ ही सेलर से फोन की सभी जानकारी प्राप्त कर लें। फोन लेने से पहले सेलर से मिल लें और फोन को अच्छी तरह से जांच लें। पूरी तरह निश्चिंत होने के बाद ही फोन लें और उसकी पेमेंट करें। ध्यान रखें बिल लेना न भूलें।