भारतीय मोबाइल बाजार में वैसे तो 10 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाले कई अच्छे स्मार्टफोन मौजूद हैं। लेकिन अक्सर हमें महंगे फोन पसंद आते हैं, जिनकी कीमत ज्यादा होती है। इसलिए आज हम आपको कुछ सेकेंड हैंड स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कैशिफाई नामक वेबसाइट से खरीदे जा सकते हैं।
Samsung Galaxy M40 price
सैमसंग गैलेक्सी एम 40 स्मार्टफोन को रिफर्बिश्ड कंडिशन में खरीदा जा सकता है। इस कैशिफाई पर यह फोन 10499 रुपये में लिस्टेड है और इसकी कीमत 10499 रुपये है। सैमसंग के इस फोन पर कंपनी द्वारा 6 महीने की वारंटी दी जा रही है। साथ ही इस फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 15,490 रुपये है। इसमें 6.3 इंच का डिस्प्ले और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy A50 price
कैशीफाई पर सैमसंग का यह फोन दूसरा स्मार्टपोन है और इसकी नाम सैमसंग ए 50 है। इसकी कीमत 9499 रुपये है। इसमें 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम मिलती है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत 21,000 रुपये है। इसमें 6.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 25 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme c11 price
Realme C11 को कैशिफाई से खरीद सकते हैं और इसमें 32 जीबी स्टोरेज और 2 जीबी रैम मिलती है। इसकी कीमत 7,499 रुपये है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें मीडियाटेक जी 35 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर 13+2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
REALME XT price
REALME XT को कैशिफाई से खरीद सकते हैं और इसकी कीमत 10 हजार रुपये से 1 हजार रुपये ज्यादा है। यह कैशिफाई पर 10,999 रुपये में लिस्टेड है। इसमें 64 जीबी ,स्टोरेज और 4 जीबी रैम मिलती है, जबकि ऑफिशियल वेबसाइट पर यह 16,999 रुपये में लिस्टेड है। इसमें बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 712 पर काम करता है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
सलाहः कैशिफाई नामक वेबसाइट से किसी भी सेकेंड हैंड सामान को खरीदने से पहले, उसकी बारे में दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ लें। साथ ही वारंटी की लाइन को भी ध्यान से पढ़ें और उसके सभी पहलुओं को जान लें। पूरी तरह से निश्चिंत होने के बाद ही डील में आगे बढ़ें।