Surya Grahan 2025 Kab/Kaise Dekhe: साल 2025 का दूसरा सूर्य ग्रहण आज 21 सितंबर 2025 को लगने जा रहा है। यह एक आंशिक सूर्य ग्रहण (Partial Solar Eclipse) होगा। इस दौरान चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच आकर सूर्य की रोशनी का एक हिस्सा ढक लेगा। खगोल विज्ञान के लिहाज से यह घटना तब होती है जब चंद्रमा अपनी कक्षा में पृथ्वी के काफी नजदीक होता है और सूर्य की रोशनी को आंशिक रूप से रोक देता है।
इस साल यानी 2025 में कुल दो सूर्य ग्रहण लगे। पहला 29 मार्च को और दूसरा आज यानी 21 सितंबर को लगेगा।
LIVE: आज 4 घंटे 24 मिनट तक लगेगा सूर्य ग्रहण, जानें कब, कहां और कैसे देखें Solar Eclipse
सूर्य ग्रहण का समय
शुरुआत: रात 10:59 बजे (भारतीय समय)
समाप्ति: सुबह 3:24 बजे तक
कुल अवधि: लगभग 4 घंटे 25 मिनट
कहां दिखाई देगा ग्रहण?
यह नजारा दक्षिणी गोलार्द्ध के स्काईवॉचर्स के लिए खास रहेगा। न्यूजीलैंड, पूर्वी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण प्रशांत के कुछ हिस्सों में सूर्योदय के समय ग्रहण का नजारा देखा जा सकेगा। न्यूजीलैंड के डुनेडिन जैसे इलाकों में सूर्य का करीब 72% हिस्सा ढका हुआ दिखाई देगा। अंटार्कटिका में यह दृश्य और भी बड़ा व शानदार नजर आएगा।
भारत समेत एशिया के ज़्यादातर हिस्सों में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा।
सूर्य ग्रहण देखने के लिए सावधानियां
वैज्ञानिकों का कहना है कि सूर्य ग्रहण को नंगी आंखों से देखना बेहद खतरनाक हो सकता है। ऐसा करने से आंखों को नुकसान हो सकता है।
ग्रहण देखने के लिए स्पेशल सोलर फिल्टर ग्लास या प्रोटेक्टिव टूल्स का इस्तेमाल करना जरूरी है।
कैमरा, दूरबीन या टेलिस्कोप से देखने के लिए भी सोलर फिल्टर का प्रयोग करें।
ऑनलाइन कैसे देखें सूर्य ग्रहण?
अगर आप भारत में हैं और इस खगोलीय घटना का नजारा सीधे नहीं देख सकते। लेकिन टेक्नोलॉजी के जरिए आप ग्रहण के नजारे को घर बैठे लाइव देख सकते हैं। जी हां, कई सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग करेंगे।
Time and Date: यह वेबसाइट इंटरएक्टिव मैप्स और लाइव कवरेज उपलब्ध कराती है। timeanddate.com के यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं।
यह सूर्य ग्रहण भारत से दिखाई नहीं देगा, लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए खगोल विज्ञान प्रेमियों के लिए यह शानदार अवसर होगा।
सूर्य ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग देखना है तो इन बातों का रखें ध्यान
अपने स्मार्टफोन को पूरी तरह चार्ज कर लें ताकि स्ट्रीमिंग के दौरान बैटरी खत्म न हो।
बेहतर अनुभव के लिए वाई-फाई या हाई-स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल करें।
ऑडियो क्वालिटी बढ़ाने के लिए हेडफोन या ईयरफोन लगाएं।
चाहें तो आप ग्रहण की लाइव स्ट्रीम रिकॉर्ड करके बाद में भी देख सकते हैं।
बार-बार आने वाले WhatsApp/मैसेज नोटिफिकेशन अनुभव खराब कर सकते हैं, इसलिए जरूरत पड़ने पर नोटिफिकेशन साइलेंट कर दें।