Sunita Williams becomes International Space Station leader second time: NASA की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) ने एक बार फिर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की कमान संभाल ली है। स्पेस स्टेशन की कप्तान के तौर पर यह उनकी दूसरी पारी है। सुनीता विलियम्स, एक अनुभवी अंतरिक्ष यात्री हैं और स्पेस में उनके शानदार ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले 2012 में Expedition 33 के दौरान वह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की नेता बनी थीं।
बता दें भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुश विल्मोर 5 जून 2024 को बोइंग के स्टारलाइन स्पेसक्राफ्ट में पहली क्रू फ्लाइट में ISS पर गए थे। 8 दिन के मिशन पर गए स्टारलाइनर में खामी आने के चलते अब इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी फरवरी 2025 तक चल गई है।
इतने महीनों तक लगातार स्पेस ट्रैवल के चलते सुनीता विलियम्स का प्यार स्पेस के लिए कम नहीं हुआ है और उनका कहना है, ‘इस जगह मुझे खुशी मिलती है। मुझे यहां रहना पसंद है।’
बता दें कि सुनीता विलियम्स को ISS की यह जिम्मेदारी आधिकारिक तौर पर रूस के अंतरिक्ष यात्री Oleg Kononenko ने सौंपी जो जल्द ही पृथ्वी पर वापसी की तैयारी कर रहे हैं। कमांडर होने के चलते अब सुनीता विलियम्स स्पेस स्टेशन पर होने वाली सभी बड़ी एक्टिविटी, ऑपरेशंस और वैज्ञानिक रिसर्च को देखेंगी।
बता दें कि NASA 2025 की शुरुआत में SpaceX Crew Dragon स्पेसक्राफ्ट के जरिए दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को धरती पर वापसी लाने की योजना बना रही है।