Surya Grahan (Solar Eclipse) 2024 Today Live Streaming Date and Time in India: आखिरकार वो दिन आ गया है जिसका वैज्ञानिकों को लंबे वक्त से इंतजार था। आज यानी 2 अक्टूबर (बुधवार) को वलयाकार सूर्य ग्रहण लगेगा। साल का यह दूसरा सूर्य ग्रहण है। इससे पहले 8 अप्रैल 2024 को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगा था। यह एक पूर्ण सूर्य ग्रहण (Total Solar Eclipse) था जो भारत में दिखाई नहीं दिया था। और इस बार भी यानी साल का दूसरा सूर्य ग्रहण भी भारत में नजर नहीं आएगा। हम आपको बता रहे हैं आज लगने वाले वलयाकार सूर्य ग्रहण (Annular Solar Eclipse) से जुड़ी हर अपडेट..
Surya Grahan (Solar Eclipse) 2024 Date, Time in India: Live Streaming Check Here
लग रहा है वलयाकार सूर्य ग्रहण
Today’s Solar Eclipse in Libra, the "Ring of Fire," offers transformation and clarity. What changes are you ready to embrace? ?✨ #SolarEclipse #Libra https://t.co/sDU8LyIUmO
— InfoMistico (@infomistico) October 2, 2024
आज 2024 का आखिरी सूर्य ग्रहण है। इसके बाद 29 मार्च 2025 को सूर्य ग्रहण लगेगा। आज चैत्र अमावस्या है।
उत्तरी अमेरिका समेत कई देशों में चंद्रमा ने सूर्य के सामने आना शुरू किया।
उत्तरी अमेरिका के कई हिस्सों में वलयाकार सूर्य ग्रहण शुरू हुआ। आंशिक ग्रहण की शुरुआत
शुरू हुआ साल का आखिरी सूर्य़ ग्रहण, इस बार वलयाकार सूर्य ग्रहण लग रहा है।
साल के आखिरी सूर्य ग्रहण लगने में चंद मिनट बाकी रह गए हैं। 9 बजकर 13 मिनट पर लगेगा साल का पहला वलयाकार सूर्य ग्रहण
अब से थोड़ी देर में वलयाकार सूर्य ग्रहण लगेगा। इस तरह के ग्रहण में आसमान में अद्भुत नजारा दिखेगा जब सूर्य को चंद्रमा ढकेगा तो लेकिन उसके किनारे चमकदार रोशनी के साथ दिखाई देंगे। लेकिन भारत में यह नजारा नहीं दिखेगा।
आज रात दुनियाभर के कई इलाकों में आसमान में सूर्य ग्रहण के समय Ring Of Fire (आग की रिंग) का नजारा दिखेगा। लेकिन भारत में रात होने के चलते ग्रहण नहीं लग रहा है।
साल के दूसरे और आखिरी सूर्य ग्रहण को लगने में कुछ घंटे बाकी रह गए हैं। भारतीय समयानुसार रात 9 बजकर 13 मिनट पर वलयाकार सूर्य ग्रहण शुरू होगा।
आपको बता दें कि 2026 में कुल दो सूर्य ग्रहण पड़ेंगे।
साल 2024 का आखिरी सूर्य ग्रहण आज यानी 2 अक्टूबर को लगेगा। यह एक वलयाकार ग्रहण होगा।
बता दें कि जब पृथ्वी और सूरज के बीच चंद्रमा आ जाता है। यानी सूर्य को चंद्रमा ढक लेता और प्रकाश पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाता, तो इस स्थिति को सूर्य ग्रहण कहा जाता है।
8 अप्रैल 2024 यानी आज लगने वाले वलयाकार सूर्य ग्रहण ( Annular solar eclipse) को अलग-अलग लोकेशन के टीवी चैनल, नासा की वेबसाइट आदि पर लाइव दिखाया जाएगा।
हर साल कम से कम दो जबकि अधिकतम 5 ग्रहण पड़ते हैं। लेकिन यह नजारा पृथ्वी पर सभी जगहों से दिखाई नहीं देता है।
नासा के मुताबिक, सूर्य ग्रहण देखने के लिए Eclipse Glasses याा सेफ हैंडहेल्ड सोलर व्यूअर पहनें। NASA की सलाह है कि सूर्यग्रहण के दौरान कैमरा लेंस, टेलिस्कोप, बाइनोक्युल या किसी अन्य ऑप्टिकल डिवाइस का इस्तेमाल ना करें। बिना विशेष सोलर फिल्टर लगाए ऑप्टिकल डिवाइसस के जरिए भी ग्रहण नहीं देखना चाहिए।
सूर्य ग्रहण को कभी भी नग्न आंखों से नहीं देखना चाहिए। स्पेशल सन ग्लासेज या दूरबीन से भी सीधे सूर्य ग्रहण को देखने से आंखों को नुकसान पहुंच सकता है।
ग्रहण को आसमान में घटित होने वाली सबसे अद्भुत खगोलीय घटना में से एक माना जाता है।
सूर्य ग्रहण तीन तरह के होते हैं- पूर्ण सूर्य ग्रहण, वलयाकार सूर्य ग्रहण और आंशिक सूर्य ग्रहण
2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल 2024 को लगा था। यह एक पूर्ण सूर्य ग्रहण (Total Solar Eclipse) था।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक, साउथ अमेरिका में आंशिक सूर्य ग्रहण (Partial Eclipse) दिखाई देगा। लेकिन चिली और अर्जेंटीना में वलयाकार ग्रहण (Annular eclipse) होगा।
Most of South America will experience a partial eclipse, but parts of southern Chile and Argentina will also see an annular eclipse! In those locations, annularity begins around 5:20 p.m. local time and only lasts a few minutes, so don’t miss it!
— NASA Sun & Space (@NASASun) October 1, 2024
More: https://t.co/WnlRpUs6kQ
आज लगने वाले सूर्य ग्रहण पर अमेरिकी अंतिरक्ष एजेंसी NASA नजर बनाए हुए है।
Tomorrow, Oct. 2, Hawaii and parts of South America will experience a solar eclipse!
— NASA Sun & Space (@NASASun) October 1, 2024
It will either be partial – when the Moon blocks a part of the Sun – or annular, when the Moon passes in front of the Sun to form a “ring of fire,” depending on your location. ? pic.twitter.com/d4kMwXktlS
हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, सूर्य ग्रहण अमावस्या तिथि को लगता है।
आज लगने वाला वलयाकार सूर्य ग्रहण दक्षिण प्रशांत महासागर, दक्षिणी दक्षिण अमेरिका और दक्षिण अटलांटिक महासागर से दिखाई देने वाला ग्रहण, केवल दक्षिण अमेरिका और चिली और अर्जेंटीना के दूरदराज के हिस्सों से “Ring Of Fire” के रूप में देखा जाएगा।
आज लगने वाला वलयाकार सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। भारतीय समयानुसार यह ग्रहण रात 9 बजकर 13 मिनट पर शुरू होगा। इस समय भारत में अंधेरा होगा और ग्रहण यहां नहीं दिखेगा।
वलयाकार सूर्य ग्रहण में चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच में आता है लेकिन सूरज को पूरी तरह से नहीं ढक पाता और सूर्य के चारों तरफ चमकदार रिंग जैसी आकृति दिखाई देती है तो इस खगोलीय घटना को Ring Of fire (आग का छल्ला) कहा जाता है।
साल 2024 का आखिरी सूर्य ग्रहण आज यानी 2 अक्टूबर (बुधवार) को लगेगा। आज लगने वाला ग्रहण वलयाकार सूर्य ग्रहण (Annular Solar Eclipse) होगा।