Sanju Box Office Collection Day 5, Box Office Collection of Sanju: Sanju एक्टर संजय दत्त की जिंदगी के कुछ हिस्से पर बनी फिल्म ने Box Office Collection में बड़ी-बड़ी फ्लिमों को मात दे दी है। Sanju ने पहले वीकेंड में ही इतना Box Office Collection कर लिया है कि कई बड़ी फिल्मों का उतना कुल बिजनेस नहीं हुआ है। रणबीर कपूर की फिल्म संजू का पहले दिन का Box Office Collection 34.75 करोड़ रुपए रहा था। वहीं अगर संजू के पूरे वीकेंड के Box Office Collection की बात करें तो यह 120 करोड़ से ज्यादा रहा। रिलीज के दूसरे दिन संजू का Box Office Collection 38.68 करोड़ रुपए का रहा था। वहीं संजू का पहले  वीकेंड के आखिरी दिन Box Office Collection 46 करोड़ रुपए से ज्यादा का रहा। इसके अलावा संजू के नए सप्ताह के पहले दिन के Box Office Collection की बात करें तो संजू का सोमवार को कुल Box Office Collection 25 करोड़ रुपए से ज्यादा रहा। संजू का चार दिन का कुल Box Office Collection 145.41 करोड़ रुपए का रहा है।

वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का आंकड़ा 200 करोड़ के पार जा चुका है। अगर आप इन दोनों आंकड़ों को जोड़ दें तो फिल्म की अब तक की कुल वर्ल्डवाइड कमाई 230 करोड़ रुपए हो गई है। सुल्तान और बाहुबली 2 के बाद यह वर्ल्डलाइड पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाने वाली यह तीसरी फिल्म है। संजू को भारत में 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा गया है। ‘रेस 3’ के बाद सबसे ज्यादा स्क्रीन काउंट है।

भारत के अलावा इसे 65 देशों में रिलीज किया गया है। विदेश में इसे लगभग 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, संजू ने रिलीज के पहले दिन 34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। पहले दिन के कलेक्शन के मामले में रणबीर कपूर की ‘संजू’ ने सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ के अलावा टाइगर श्रॉफ की ‘बागी-2’, और संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को भी पीछे छोड़ दिया है।