फिल्मों की पाइरेसी को रोकने के लिए फिल्मों से जुड़े लोग और सरकार अपनी पूरी कोशिश में लगी है, लेकिन इस पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पा रही है। दरअसल हाल ही में रिलीज हुईं कई बॉलीवुड फिल्में रिलीज के तुरंत बाद ही इंटरनेट पर लीक हो गई थीं। पाइरेसी से सलमान खान की Race 3 और रजनीकांत की Kaala भी नहीं बच पाईं। अब इसी शुक्रवार (29 जून) को रिलीज हुई हुई रणवीर कपूर की Sanju लीक हो गई है। इस पूरी फिल्म को तो एक फेसबुक यूजर ने फेसबुक पर ही डाल दिया था। इसके बाद इसे खूब शेयर भी किया गया। हालांकि बाद में इस फिल्म को हटा लिया गया। इसके अलावा सलमान खान की Race 3 भी रिलीज होने के अगले ही दिन इंटरनेट पर लीक हो गई थी। रजनीकांत की काला भी रिलीज के दिन ही शाम को इंटरनेट पर लीक हो गई थी। आपको बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई वीरे दी वेडिंग भी रिलीज के तुरंत बाद ही इंटरनेट पर देखी गई थी।
इस पाइरेसी से तो अमिताभ बच्चन की 102 नॉट आउट भी अछूती नहीं रह पाई। फिल्म रिलीज के अगले ही दिन अच्छे प्रिंट के साथ इंटरनेट पर लीक हो गई थी। लीक होने वाली फिल्मों में ये सब इस साल की बड़ी फिल्में हैं जिन्होंने कमाई के रिकॉर्ड बनाए हैं। सलमान खान की रेस 3 इस साल की बड़ी ओपनर रही थी। इसके बाद रिलीज हुई संजू इस साल की बड़ी ओपनर बन गई।
फिल्में जो लीक होती हैं उनको देखकर साफ पता चलता है कि वह सिनेमाघर जाकर रिकॉर्ड की गई हैं। क्योंकि फिल्म के दौरान लोगों की आवाजें आती रहती हैं। इसके अलावा लोग अगर घूमते हैं तो वह भी कई बार दिखाई दे जाते हैं। साथ ही कैमरा एंगल भी एक ही रहता है जैसे कि फिल्म को अगर कैमरा टेढ़ा लगा है तो फिर पूरी की पूरी फिल्म टेढ़ी ही रिकॉर्ड होती है।