Samsung Galaxy W26 Launched: सैमसंग ने अपनी W-Series का लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। Galaxy Z Fold Series के इस बुक स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन में ज़ेड सीरीज वेरियंट वाले ही फीचर्स दिए गए हैं। नए गैलेक्सी डब्ल्यू26 वाले इस हैंडसेट में 200MP प्राइमरी रियर कैमरा, 8 इंच फोल्डेबल डिस्प्ले और 6.5 इंच कवर स्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस में कस्टम Snapdragon 8 Elite of Galaxy चिप और 4400mAh बड़ी बैटरी मिलती है। दक्षिण कोरियाई कंपनी का यह हैंडसेट सेटैलाइट कनेक्टिविटी के साथ आता है। जानें कीमत व फीचर्स…

Samsung W26 Price

सैमसंग डब्ल्यू 26 के 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 चीनी युआन (करीब 2,11,600 रुपये) है। जबकि 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 18,999 युआन (करीब 2,36,500 रुपये) है। यह फोन सैमसंग की वेबसाइट के जरिए चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन रेड और गोल्ड व ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में मिलता है।

गूगल क्रोम का नया फीचर: अब अपने-आप बंद होंगी अनचाही नोटिफिकेशन

Samsung W26 Specifications

सैमसंग डब्ल्यू26 स्मार्टफोन में 8 इंच इनर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो QXGA+ (1,968×2,184 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। फोन में 6.5 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,520 पिक्सल) कवर डिस्प्ले भी दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है जो 2600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। हैंडसेट में Snapdragon 8 Elite for Galaxy SoC है। डिवाइस में 16GB तक रैम व 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज ऑफर करती है। हैंडसेट Android 16 बेस्ड One UI 8 के साथ आता है। फोन में Smart Collection, Smart Drag And Drop और Smart Password Manager जैसे Galaxy AI फीचर्स मौजूद हैं।

Gen AI 2025: नए डिजिटल युग की शुरुआत, ऑफिस से लेकर घर तक, कैसे बदल रही है आपकी जिंदगी?

Samsung W26 में 200MP प्राइमरी आउटर कैमरा, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 10 मेगापिक्सल 3x टेलिफोटो कैमरा मिलते हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा इनर फोल्डेबल पैनल पर मिलता है। जबकि एक दूसरा 1 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा कवर स्क्रीन पर भी मौजूद है।

Samsung Galaxy Z Fold 7 से अलग, W26 स्मार्टफोन में चीन के मोबाइल कम्युनिकेशन्स सेटैलाइट सिस्टम की तरह डायरेक्ट सैटेलाइट कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है। इसका मतलब है कि नेटवर्क ना होने पर भी यूजर्स इमरजेंसी कॉलिंग और मेसैजिंग कर पाएंगे। यह फोन 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। हैंडसेट में सैमसंग का Armor Aluminum फ्रेम दिया गया है। डिवाइस में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

सैमसंग गैलेक्सी W26 स्मार्टफोन में 4400mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन अनफोल्ड रहने पर 158.4×143.2×4.2mm और फोल्ड रहने पर 158.4×72.8×8.9mm रहता है।