Samsung W23 5G और Samsung W23 Flip 5G को चीन में लॉन्च कर दिया है। सैमसंग के ये दोनों नए फोन गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 4 और गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 4 के कस्टम वेरियंट हैं। चीन में लॉन्च हुए इन वेरियंट की डिजाइन ग्लोबल और भारतीय मार्केट में लॉन्च हुए स्मार्टफोन जैसी ही है। लेकिन हार्डवेयर में थोड़ा बदलाव किया गया है। Samsung W23 5G और Samsung W23 Flip 5G में एमोलेड इनर डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है। इन स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

Samsung W23 5G, Samsung W23 Flip 5G price

नए Samsung W23 5G के 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,999 CNY (करीब 1,82,300 रुपये) है। वहीं सैमसंग डब्ल्यू23 फ्लिप 5जी के 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 9999CNY (करीब 1,13,900 रुपये) है। दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन को शाइनी ब्लैक शेड में आते हैं और चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। फोन की शिपिंग 28 अक्टूबर से शुरू होगी।

याद दिला देंकि अगस्त में सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 4 और गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 4 को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 4 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,54,999 रुपये है। जबकि गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 4 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 89,999 रुपये से शुरू होती है।

Samsung W23 5G और Samsung W23 Flip 5G स्मार्टफोन के इंडियन वेरियंट में बहुत कम फर्क है।

Samsung W23 5G specifications

सैमसंग W23 5G में 7.6 इंच सेकंड-जेनरेशन डायनामिक एमोलेड 2X QXGA+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन (2,176×1,812 पिक्सल) है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में 6.2 इंच एचडी+ सेकंड-जेनरेशन डायनामिक एमोलेड कवर डिस्प्ले मिलती है। गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 4 की तरह ही सैमसंग W23 5G में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर, 16 जीबी रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

सैमसंग W23 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ आता है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 10 मेगापिक्सल सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 4 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 10 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर है।

कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग डब्ल्यू23 5जी में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, अल्ट्रा वाइडबैंड, जीपीएस, ग्लोनास, बायदू, गैलिलियो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में एक्सीलेरोमीटर, एयर प्रेशर सेंसर, गायरो सेंसर,जियोमैग्नेटिक सेंसर, हॉट सेंसर,लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। हैंडसेट में ऑथेंटिकेशन के लिए किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4400mAh की बैटरी दी गई है। फोन का डाइमेंशन 155.1 x 67.1 x 15.8 मिलीमीटर और फोल्ड होने पर डाइमेंशन 155.1 x 130.1 x 6.3mm रहता है। इसका वज़न 280 ग्राम है।

Samsung W23 Flip 5G specifications

सैमसंग W23 फ्लिप 5जी में 6.7 इंच प्राइमरी फुलएचडी+ (1,080×2,640 पिक्सल) सेकंड-जेनरेशन डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में 1.9 इंच सुपर एमोलेड सेकंडरी डिस्प्ले भी दी गई है जो 260 x 512 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर, 12 जीबी रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

सैमसंग W23 फ्लिप 5जी में गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 4 वाला ही कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा- वाइड प्राइमरी सेंसर व अपर्चर एफ/1.8 के साथ 12 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग डब्ल्यू फ्लिप 5जी में 5G, वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, जीपीएस, ग्लोनास, बायदू, गैलिलियो, QZSS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, बैरोमीटर, गायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, हॉल सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और लाइट सेंसर दिए गए हैं। फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। सैमसंग W23 फ्लिप 5जी में 3700mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट का डाइमेंशन
84.9 x 71.9 x 15.9-17.1 मिलीमीटर है। वहीं अनफोल्ड होने पर डाइमेंशन 165.2 x 71.9 x 6.9mm रहता है। इस डिवाइस का वज़न 187 ग्राम है।