मोबाइल कंपनी Samsung अपनी J सीरीज को आगे बढ़ाते हुए Galaxy J1 Ace Neo को लॉन्च करने जल्द ही लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में अपने इस फोन का अनावरण किया है। फीचर्स के मामले में J series में एक कदम और आगे बढ़ाता हुआ यह फोन 1.5GHz processor और 4.3-inch की Super AMOLED (480 x 800 pixel resolution) स्क्रीन के साथ आएगा।

यह होंगे फोन के फीचर्स-
रैम- 1GB
इंटर्नल मेमोरी- 8GB
रियर कैमरा- 5MP
फ्रंट कैमरा- 2MP
एंड्रॉएड वर्जन- 5.1 लॉलीपॉप
बैट्री- 1900mAh

130.1×67.6×9.5mm की लंबाई चौड़ाई और मोटाई वाले इस फोन का वजन मात्र 131 ग्राम है। यह फोन काले, सफेद और नीले रंग में उपलब्ध होगा। इस फोन के बारे में और जानकारी सैमसंग की साउथ कोरिया वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। हालांकि कंपनी ने अभी तक फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है।