Samsung के Unpacked इवेंट की ऑफिशल डेट को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार जानकारी सामने आ रही है। अब बुधवार को दक्षिण कोरियाई कंपनी ने आखिरकार Unpacked इवेंट के लिए इनवाइट भेज दिए हैं। इस इनवाइट से पुष्टि हो गई है कि कंपनी 10 अगस्त को प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट का आयोजन करेगी। इस इवेंट की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे होगी और इसे सैमसंग के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

सैमसंग ने हालांकि इनवाइट में यह जिक्र नहीं किया है कि अगले महीने किन प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, सैमसंग द्वारा इस इवेंट में कम से कम दो नए फोल्डेबल स्मार्टफोन- Galaxy Z Flip 4 और Galaxy Z Fold 4 लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। दोनों ही सैमसंग गैलेक्सी फोल्डेबल फोन को लेकर सैमसंग के फैंस काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि पिछले साल आया गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 3 फोल्डेबल को काफी सफलता मिली थी। नया गेलैक्सी ज़ेड फ्लिप 4 स्मार्टफोन, फ्लिप 3 का अपग्रेड वेरियंट होगा।

Foldable Smartphones को मेनस्ट्रीम में लाने की कोशिश

बता दें कि सैमसंग फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को मेनस्ट्रीम में लाने के लिए काफी कोशिशें कर रही है। गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 3 को 1000 डॉलर की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। यह बेहतर ड्यूरेबिलिटी के साथ आता है। गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 3 स्मार्टफोन, कीमत के लिहाज से सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन का सबसे प्रीमियम फोन है। इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच डिस्प्ले दी गई है लेकिन अनफोल्ड होने पर यह 7.6 इंच इन-स्क्रीन टैबलेट बन जाता है। फोन में फ्लेक्सिबल डिस्प्ले के नीचे एक सेल्फी कैमरा भी है।

सैमसंग के जोर देने के बावजूद फोल्डेबल फोन की मांग अभी काफी कम है और इन्हें लेकर लोगों में उत्साह काफी कम है। मोटोरोला और हुवावे भी बाजार में फोल्डेबल फोन लाने पर काम कर रहे हैं।

सैमसंग से जुड़े सूत्रों और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि अगले महीने होने वाले Unpacked Event में कंपनी दो नई स्मार्टवॉच का ऐलान भी करेगी। हाई-ऐंड वॉच को Galaxy Watch 5 Pro नाम दिया जा सकता है। इसमें पहले से ज्यादा रग्ड डिजाइन मिलेगी। यह स्मार्टवॉच कम मेकैनिकल होगी और इसमें रोटेट होने वाले बेज़ल नहीं दिए जाएंगे। गैलेक्सी वॉच 5 प्रो बाजार में पहले से मौजूद ऐप्पल वॉच प्रो को टक्कर देगी। सैमसंग वॉच में बड़ी और शैटर-रेजिस्टेंट स्क्रीन, मजबूत बॉडी, रग्ड केस और लंबी बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।10 अगस्त को होगा Samsung ‘Unpacked’ इवेंट, लॉन्च होंगे दो नए फोल्डेबल स्मार्टफोन!