Samsung s20 fe 5g: सैमसंग गैलेक्सी एस 20 एफई 5G एडिशन को भारत में इस साल लॉन्च किया गया था। यह एक प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज का हिस्सा है। इसमें सामने की तरफ सेल्फी कैमरे के लिए छोटा सा पंच होल और बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 30X Space Zoom का फीचर दिया गया है।
Samsung s20 fe 5g स्मार्टफोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड है। इस वेबसाइट कैशबैक की भी जानकारी दी गई है। एचडीएफसी बैंक द्वारा इस पर अधिकतम 8000 रुपये तक का इंस्टैंट कैशबैक दिया जा रहा है। जब हमने लर्न मोर पर क्लिक किया तो पता चला कि यह ऑफर 31 अगस्त तक चलेगा। एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से EMI ऑप्शन लेने पर 8000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा, जबकि डेबिट कार्ड EMI/ क्रेडिट कार्ड फुल स्वाइप पर 6500 रुपये का तक का कैशबैक मिलेगा। इस स्मार्टफोन की कीमत 55999 रुपये है।
Samsung S20 FE specificaton
Samsung S20 FE में 6.5 इंच का इनफिनिटी ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120hz है। इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन 5जी रेडी फीचर के साथ आता है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें यूजर्स 1 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 के साथ आता है। साथ ही इसमें 4500 mAh की बैटरी दी गई है, जो सुपर फास्ट चार्जिं के साथ आती है। इसमें वायरलेस चार्जिंग फीचर भी है। साथ ही यह फोन इन डिस्प्ले पिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। इसको आईपी68 रेटिंग दी गई है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है।
Samsung S20 FE Camera
Samsung S20 FE के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जो एक पिक्सल है। इसमें 8 मेगापिक्सल का ओआईएस टेली कैमरा है। तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। यह कैमरा सेटअप 30X जूम के साथ आता है। इसमें नाइट मोड का भी विकल्प दिया गया है। यह फोन 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ आता है।