Samsung Galaxy F13 Discount Offer: अगर आप बजट स्मार्टफोन खरीदने के लिए किसी बढ़िया डील की तलाश में हैं तो बढ़िया खबर है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सैमसंग के बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ13 को रॉकेट डील के तहत छूट पर उपलब्ध कराया गया है। Samsung Galaxy F13 को फ्लिपकार्ट से 8200 रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है। आपको बताते हैं Samsung के इस फोन पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में। साथ ही जानें इसके फीचर्स के बारे में भी सबकुछ…
Samsung Galaxy F13: 8,199 रुपये
4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाले गैलेक्सी एफ13 स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर 8,199 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन को सैमसंग एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 10 प्रतिशत कैशबैक पर लिया जा सकता है। Flipkart Axis Bank Card के साथ हैंडसेट को 5 प्रतिशत कैशबैक पर लेने का मौका है। इसके अलावा 3 महीने के लिए Spotify Premium सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलेगा। अगर आप फोन को EMI पर लेना चाहते हैं तो डेबिट कार्ड EMI का ऑप्शन भी है।
Samsung Galaxy F13 फीचर्स
सैमसंग के इस फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इस फोन में 6.6 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 मिलता है।
स्मार्टफोन को पावर देने के लिए सैमसंग ने इस हैंडसेट में 6000mAh की बैटरी दी है। यह फोन Exynos 850 प्रोसेसर के साथ आता है।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ 5 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल के सेंसर मिलते हैं। सैमसंग का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है। फोन में 4G, 3G, 2G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।