Samsung अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट को जुलाई 2023 के आखिरी में आयोजित करने की तैयार कर चुकी है। मगर इस इवेंट से पहले कंपनी ने अपने उन प्रोडक्ट्स की के बारे में पुष्टि कर दी है जिन्हें इस इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा। Galaxy Unpacked Event के दौरान कंपनी गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 (Galaxy Z Fold 5), गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 (Galaxy Z Flip 5), गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज (Galaxy Watch 6 Series) और गैलेक्सी टैब S9 सीरीज (Galaxy Tab S9 Series) को लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले कंपनी गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 का एक टीजर जारी किया है।
Samsung ने ट्विटर पर जारी किया Z Flip 5 का फर्स्ट लुक
Samsung Galaxy Unpacked Event के दौरान जिन प्रोडक्ट को लॉन्च किया जाना है उनमें से एक है गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 जिसका टीजर कंपनी ने ट्विटर पर जारी किया है। इस टीजर के मुताबिक, कंपनी इस इवेंट के दौरान सबसे पहले इसी स्मार्टफोन से पर्दा उठा सकती है। उसके बाद ही जेड फोल्ड और दूसरे प्रोडक्ट को लॉन्च किया जाएगा। तो अब देर न करते हुए जान लीजिए इस स्मार्टफोन की डिटेल।
गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 Galaxy Z Flip 5 का जो टीजर कंपनी ने ट्वीटर पर शेयर किया है उसमें इस स्मार्टफोन के डिजाइन की काफी जानकारी सामने आई है। इस स्मार्टफोन में सबसे बड़ा अपडेट है “हिंज-गैप” जिसे कंपनी ने खत्म कर दिया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में एक बड़े साइज का एक्सटर्नल डिस्पले भी दिया जा रहा है।
Samsung Galaxy Z Flip 5: मिलेंगे ये कलर ऑप्शन
सैमसंग इंडिया की तरफ से ट्विटर पर टीज किए गए वीडियो के मुताबिक, कंपनी गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 को खरीदने के लिए तीन कलर का ऑप्शन दे रही है। इसमें पहला कलर लैवेंडर, दूसरा मिंट और तीसरा कलर ऑप्शन क्रीम होगा।
Samsung Galaxy Z Flip 5: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
सैमसंग की तरफ से अभी तक इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है। मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग इस स्मार्टफोन को 1080×2640 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ मार्केट में उतार सकती है जिसके साथ 6.7 इंच का डायनामिक AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन को ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस किया जा सकता है जो वन यूआई 5.1 यूजर इंटरफेस के साथ एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला होगा।
Samsung Galaxy Z Flip 5: क्या हो सकते हैं स्टोरेज ऑप्शन
सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप को कंपनी दो मेमोरी वेरिएंट के साथ मार्केट में उतार सकती है। इसमें पहला वेरिएंट 256 जीबी और दूसरा वेरिएंट 512 जीबी होने का अनुमान है। इसके अलावा फ्रंट में सिंगल और रियर साइड में डुअल कैमरा सेटअप भी दिया सकता है।