smartphones with 6000 mah battery: भारतीय मोबाइल बाजार में Samsung, Realme, Motorola, Infinix और Gionee समेत ढेरों ब्रांड मौजूद हैं। इन सभी ब्रांड के कई अच्छे अच्छे फोन मौजद हैं। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ सस्ते फोन के बारे में। इन फोन में 6000mAh की बैटरी और शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Samsung M32 price specifications and battery
Samsung Galaxy M32 को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया था। इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई थी। यह फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 14,999 रुपये है। यह एक डुअल सिम फोन है और इसमें 1 TB का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसमें 6.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो सुपर एमोलेड क्वालिटी का है। इसमें बैक पैनल पर चार कैमरे हैं और इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है।
MOTOROLA G10 Power price specifications and battery
मोटोरोला जी 10 पावर को 9499 रुपये में खरीदा जा सकता है और इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 6.51 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह फोन 6000mAh की बैटरी के साथ आता है। यह फोन 460 प्रोसेसर और स्टॉक एंड्रॉयड पर काम करता है। इसमें बैक पैनल पर 48+8+2+2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया था।
realme Narzo 30A price specifications and battery
रियलमी के इस फोन में 6.51 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 13+2 मेगापिक्सल का कैमरा है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही यह फोन 6000 mAh की बैटरी के साथ आता है। यह फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ आता है। इसकी कीमत 8999 रुपये है और इसमें 4जीबी रैम व 64जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
Infinix Hot 10 Play price specifications and battery
इनफिनिक्स के इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी रैम मिलती है, जिसकी कीमत 8,999 रुपये है। इस फोन में 6000 mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी 35 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 6.82 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 256 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं।
GIONEE Max Pro price specifications and battery
GIONEE Max Pro स्मार्टफोन 6,599 रुपये में आता है, जिसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें बैक पैनल पर 13+2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जबकि फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इसमें यूजर्स 256 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं।