OnePlus Open competition: वनप्लस ने आखिरकार अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन OnePlus Open लॉन्च कर दिया है। वनप्लस ओपन कंपनी का प्रीमियम हाई-ऐंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जो बुक स्टाइल डिजाइन में आता है। इस हैंडसेट में अब तक की सबसे ब्राइट डिस्प्ले मिलती है। OnePlus Open को बाजार में पहले से मौजूद कई प्रीमियम फोन से टक्कर मिलेगी। इनमें Apple iPhone 15 Pro Max, Oppo Find N3, Samsung GalaxyZ Fold 5, Apple iPhone 15 Pro Max, Google Pixel 8 Pro, Samsung Galaxy S23 Ultra जैसे फोन शामिल हैं। आपको बताते हैं इन पांच फोन के बारे में जो OnePlus के पहले फोल्डेबल फोन को कड़ी चुनौती देंगे।

Oppo Find N3

वनप्लस ओपन की सबसे बड़ी टक्कर सिस्टर कंपनी Oppo से होगी। बता दें कि ओप्पो ने भी हाल ही में Oppo Find N3 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। ओप्पो फाइंड एन3 और वनप्लस ओपन एक जैसे हैं। दोनों फोन के सॉफ्टवेयर में बड़ा फर्क है। ओप्पो के इस हैंडसेट में गोल्ड और रेड कलर ऑप्शन मिलते हैं। इन कलर ऑप्शन के साथ हैंडसेट देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। जबकि वनप्लस ओपन को ज्यादा म्यूटेड कलर में उपलब्ध कराया गया है।

Oppo Find N3 स्मार्टफोन चुनिंदा मार्केट में ही उपलब्ध कराया गया है। जबकि वनप्लस ओपन स्मार्टफोन भारत जैसे बाजारों में उपलब्ध है और यहां ओप्पो का यह फोन उपलब्ध नहीं होगा।

Samsung Galaxy Z Fold5

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड सीरीज में अब तक 5th जेनरेशन तक फोन लॉन्च हो चुके हैं। बात करें लेटेस्ट Galaxy Z Fold5 की तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में IPX8 रेटिंग भी मिलती है। गौर करने वाली बात है कि किसी और फोल्डेबल फोन में ये फीचर्स नहीं दिए गए हैं। इसके अलावा, सैमसंग के इस फोन में टॉप-नॉच फोल्डेबल सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस मिलता है। हैंडसेट में 1TB इनबिल्ट स्टोरेज भी दी गई है।

फोल्डेबल फोन की रेस में सैमसंग निश्चित तौर पर सबसे आगे है। और अगर वनप्लस भी फोल्डेबल सेगमेंट में कुछ ट्रेंड सेट करना चाहती है तो कंपनी को बेहतर यूजर एक्सपीरियंस ऑफर करना होगा। वनप्लस ओपन स्मार्टफोन में सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 5 जैसे तो फायदे नहीं हैं लेकिन इसकी कीमत जरूर थोड़ा किफायती है।

Apple iPhone 15 Pro Max

ऐप्पल आईफोन 15 प्रो मैक्स निश्चित तौर पर इस साल (2023) में लॉन्च हुआ सबसे प्रीमियम और फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। हालांकि, यह एक फोल्डेबल फोन नहीं है लेकिन आईफोन 15 प्रो मैक्स स्मार्टफोन वनप्लस ओपन को कड़ी टक्कर देगा। आईफोन की तुलना में थोड़ा सा किफायती होने के बावजूद, इसकी ब्रैंड वेल्यू ऐप्पल जैसी नहीं हो सकती है।

ब्रैंडिंग के अलावा अगर फीचर्स देखें तो iPhone 15 Pro Max में कुछ बेस्ट स्मार्टफोन कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 5x ऑप्टिकल ज़ूम लेंस भी शामिल है।

Google Pixel 8 Pro

पिक्सल 8 प्रो भारत में लॉन्च होने वाला गूगल का अब तक का सबसे महंगा और एडवांस्ड फोन है। इस कैमरा फोकस्ड फ्लैगशिप स्मार्टफोन में AI फीचर्स मिलते हैं। वनप्लस ओपन में जहां Hasselblad- ट्यून्ड कैमरा सेटअप दिया गया है, वहीं गूगल पिक्सल 8 प्रो में फोटो और वीडियो को बेहतर बनाने के लिए सॉफ्टवेयर मैजिक काम करता है।

वनप्लस ओपन की तरह ही Google Pixel 8 Pro में क्लीन ऐंड्रॉयड एक्सपीरियंस मिलता है और ब्लोटवेयर बहुत कम है। अमेरिका की तरह चुनिंदा मार्केट में वनप्लस ओपन को गूगल पिक्सल फोल्ड से भी टक्कर मिलेगी। बता दें कि Google Pixel Fold भारत में उपलब्ध नहीं है।

Samsung Galaxy S23 Ultra

सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा की कीमत वनप्लस ओपन के लगभग बराबर है। iPhone 15 Pro Max की तरह गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा भी रेगुलर कैंडी-बार स्टाइल स्मार्टफोन है। अगर आप ऐसे हाई-ऐंड ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन की तलाश में हैं जो हर डिपार्टमेंट में पर्फेक्ट हो तो गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा बाकी सभी फोन्स से आगे है। इस फोन में प्रीमियम ऐंड्रॉयड फोन वाले सारे फीचर्स दिए गए हैं।

OnePlus Open की तरह गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में पेरिस्कोप ज़ूम लेंस मिलता है जो 10X तक ऑप्टिकल ज़ूम लेंस ऑफर करता है। वहीं वनप्लस ओपन में 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 6x इन-सेंसर ज़ूम मिलता है। यह फोन 120x तक ऑप्टिकल ज़ूम भी ऑफर करता है।