Samsung galaxy m32 price in india: Samsung galaxy m32 को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया था और अब इस फोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। दरअसल, सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर 1250 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिल रहा है। यह फोन 6000mAh की बैटरी और कई शानदार फीचर्स के साथ आता है।

सैमसंग गैलेक्सी एम 32 एक मिड रेंज स्मार्टफोन है और यह ऑफिशियल साइट पर 14999 रुपये में लिस्टेड है। सैमसंग के इस फोन का मुकाबला रियलमी 8, पोको एम 3 प्रो और रेडमी नोट 10 से होगा। सैमसंग का यह फोन चार रियर कैमरों के साथ आता है। इसमें एमोलेड स्क्रीन और वॉटरड्रॉप नॉच मिलेगा और यह फोन दो कलर वेरियंट ब्लैक और लाइट ब्लू में मौजूद है।

Samsung Galaxy M32 specifications

Samsung Galaxy M32 में 6.4 इंच का फुलएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी है, 25 वाट के फास्ट चार्जर के साथ आता है। यह बैटरी 40 घंटे का वॉयस कॉल बैकअप देती है। साथ ही इसमें 25 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है।

सैमसंग के इस फोन में मीडियाटेक हेलियो जी 80 चिपसेट और 6 जीबी रैम व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड भी लगा सकते हैं। यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड OneUI 3.1 कस्टम स्किन पर काम करता है।

सैमसंग का यह फोन सैमसंग पे को सपोर्ट करता है, जो बगैर कार्ड के पेमेंट में मदद करता है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह फोन 4जी को सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy M32 camera

इसके बैक पैनल पर चार कैमरे हैं। प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है और 2 मेगापिक्सल का ही डेप्थ सेंसर दिया है। इसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।