सैमसंग ने साल 2020 की शुरुआत में गैलेक्सी एम 31 और गैलेक्सी एम21 को लॉन्च किया था। इसके बाद साल 2020 में ही कंपनी ने गैलेक्सी एम 31 प्राइम एडिशन को लॉन्च किया, जिसमें अमेजन ऐप्स और उसकी विशेष सर्विस दी गई थी। लेकिन बीते साल तक गैलेक्सी एम21 का प्राइम एडिशन लॉन्च नहीं किया गया था। लेकिन अब कंपनी इस वेरियंट को लाने जा रही है।
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एम 21 प्राइम एडिशन को हाल ही में कई वेबसाइट पर देखा गया था। इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर SM-M215G है। यह मॉडल नंबर हाल ही में सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर देखा गया था। साथ ही इस नंबर को गूगल प्ले कंसोल और बीआईएस सर्टिफिकेशन साइट पर भी देखा जा चुका है। (इसे भी पढ़ेंः सैमसंग गैलेक्सी एम21 मिल रहा है सस्ता, जानें खूबियां )
सैमसंग गैलेक्सी एम31 प्राइम एडिशन की तरह ही हम उम्मीद कर सकते हैं कि गैलेक्सी एम 21 प्राइम एडिशन में वहीं पुराने जैसे फोन के स्पेसिफिकेशन होंगे और इसमें प्रीलोडेड अमेजॉन ऐप्स, तीन महीने का अमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही इसकी कीमत पुराने वेरियंट की तुलना में ज्यादा हो सकती है। हालांकि अभी इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Samsung Galaxy M21 Prime Edition के संभावित स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी एम 21 में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Exynos 9611 चिपसेट दिया है। इसमें 6जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। सैमसंग गैलेक्सी एम 21 में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 15 वाट के फास्ट चार्जर के साथ आता है। यह एंड्रॉयड ओएस पर वन यूआई 2 पर काम करता है। प्राइम एडिशन में भी ये स्पेसिफिकेशन हो सकते हैं।
Samsung Galaxy M21 Prime Edition का संभावित कैमरा सेटअप
सैमसंग गैलेक्सी एम21 के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा है। यही कैरा सेटअप प्राइम एडिशन में भी देखने को मिल सकता है।