Samsung Electronics ने आज CES 2026 में दुनिया का पहला 130 इंच बड़ी स्क्रीन वाला टीवी लॉन्च कर दिया। 130-inch Micro RGB TV (R95H model) कंपनी का सबसे बड़ा माइक्रो आरजीबी डिस्प्ले है और इसे अल्ट्रा-प्रीमियम डिस्प्ले के लिए डिजाइन किया गया है।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के विज़ुअल डिस्प्ले (VD) बिज़नेस के एग्ज़ीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हुन ली ने कहा,“माइक्रो RGB हमारी पिक्चर क्वालिटी इनोवेशन के पीक को दिखाता है और नया 130-इंच मॉडल इस सोच को और आगे ले जाता है। हम एक दशक से भी पहले पेश की गई अपनी ओरिजिनल डिजाइन फिलॉसफी की भावना को फिर से जीवित कर रहे हैं ताकि नई जेनरेशन के लिए मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस एक बेहतरीन प्रीमियम डिस्प्ले पेश किया जा सके।”

e-Passport: ई-पासपोर्ट क्या है, क्या हैं इसके फायदे और कौन बनवा सकता है? जानें अप्लाई करने का स्टेप-बाय-स्टेप पूरा तरीका…

130-inch Micro RGB TV में क्या है खास?

इस टीवी में गैलरी-स्टाइल डिज़ाइन दिया गया है, जो Timeless Frame पर आधारित है। यह सैमसंग के 2013 के Timeless Gallery कॉन्सेप्ट का नया और एडवांस्ड वर्जन है। बड़ी स्क्रीन के चारों तरफ फ्रेम दिए गए हैं जिससे टीवी को हवा में तैरता हुआ (फ्लोटिंग) लुक मिलता है और यह कमरे का मुख्य आकर्षण बन जाता है।

ऑडियो सिस्टम को भी फ्रेम में ही इंटिग्रेट किया गया है और इसे स्क्रीन के आकार के अनुसार ट्यून किया गया है जिससे विज़ुअल्स और साउंड के बीच एक यूनिफाइड कनेक्शन क्रिएट होता है।

Motorola Razr Fold: नोटबुक स्टाइल वाला पहला मोटोरोला फोन जल्द होगा लॉन्च, सैमसंग के टक्कर देने की तैयारी, जानें क्या होगा खास

130-inch Micro RGB TV के फीचर्स

130-इंच माइक्रो आरजीबी मॉडल में सैमसंग का अब तक का सबसे एडवांस्ड माइक्रो आरजीबी इनोवेशन दिया गया है। इसमें Micro RGB AI Engine Pro, Micro RGB Colour Booster Pro और Micro RGB HDR Pro मौजूद हैं। कंपनी के मुताबिक, यह AI टेक्नोलॉजी फीके रंगों को बेहतर बनाती है और कॉन्ट्रास्ट को निखारती है जिससे उजले और अंधेरे दोनों तरह के दृश्यों में विविड कलर, बारीक डिटेल और ज्यादा वास्तविक व हाई-क्वॉलिटी वाली पिक्चर मिलती है।

यह डिस्प्ले Micro RGB Precision Colour 100 के साथ पिक्चर परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाता है और BT.2020 वाइड कलर गैमट का 100% ऑफर करता है। Verband der Elektrotechnik (VDE) द्वारा सर्टिफाइड यह तकनीक सटीक Micro RGB कलर रिप्रोडक्शन सुनिश्चित करती है जिससे स्क्रीन पर रंग बेहद नियंत्रित, स्वाभाविक और वास्तविकता के करीब दिखाई देते हैं।

इसके अलावा, 130-इंच मॉडल में सैमसंग की स्वामित्व वाली Glare Free टेक्नोलॉजी भी दी गई है जो रिफ्लेक्शन को कम करती है। इससे अलग-अलग रोशनी की परिस्थितियों में भी रंग और कॉन्ट्रास्ट की स्पष्टता बनी रहती है और दर्शकों को बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस मिलता है।

यह प्रोडक्ट HDR10+ ADVANCED और Eclipsa Audio को सपोर्ट करता है जिससे बेहतर पिक्चर और साउंड क्वालिटी मिलती है। इसके साथ ही इसमें सैमसंग का एन्हेंस्ड Vision AI Companion भी दिया गया है जो कन्वर्सेशनल सर्च, प्रोएक्टिव रिकमेंडेशन और कई AI फीचर्स व ऐप्स तक एक्सेस इनेबल बनाता है। इनमें AI Football Mode Pro, AI Sound Controller Pro, Live Translate, Generative Wallpaper, Microsoft Copilot और Perplexity जैसे फीचर्स शामिल हैं।