सैमसंग ने भारत में अपने ग्राहकों के लिए ‘buy now, pay later’ सर्विस का ऐलान किया है। खास बात है कि यह सर्विस सिर्फ Samsung Galaxy S22 Series और फोल्डेबल Fold 3 और Flip 3 स्मार्टफोन्स के लिए ही है। बता दें कि कंपनी कुछ दिन बाद ही 10 अगस्त को अपना सालाना Unpacked 2022 इवेंट लॉन्च करेगी, जिसमें अगली जेनरेशन के फोल्डेबल फोन जैसे Fold 4 और Flip 4 लॉन्च किए जाएंगे।

Samsung Buy Now Pay Later Service

सैमसंग का कहना है कि कंपनी पहली बार अपने फ्लैगशिप और फोल्डेबल फोन पर यह सर्विस ऑफर कर रही है। इस सर्विस के साथ ग्राहक ‘ज्यादा आसानी से कंपनी के प्रीमियम स्मार्टफोन खरीद सकेंगे।’

सैमसंग की यह नई सर्विस उन ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए है जिनके पास न्यूनतम 1.5 लाख रुपये की क्रेडिट लिमिट है। सैमसंग का कहना है कि बाय नाउ, पे लेटर सर्विस के साथ ग्राहक कुल पैसों का 60 फीसदी 18 महीनों की किश्त में चुका सकते हैं। वहीं बचा हुआ 40 फीसदी पैसा 19वीं किश्त में बुलेट पेमेंट के तौर पर देना होगा।

गौर करने वाली बात है कि सैमसंग गैलेक्सी एस22 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,09,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 1,18,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट 1,34,999 रुपये में आता है। गैलेक्सी एस22 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 72,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 76,999 रुपये है।

बात करें गैलेक्सी फोल्ड 3 की तो इसके 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,39,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,47,999 रुपये है। वहीं फ्लिप 3 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 84,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 89,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

सैमसंग के फ्लैगशिप और फोल्डेबल फोन पर मिल रही बाय नाउ, पे लेटर सर्विस का फायदा देशभर के रिटेल स्टोर्र पर लिया जा सकता है।

याद दिला दें कि सैमसंग 10 अगस्त को अपने अगले Galaxy Unpacked इवेंट का आयोजन कर रही है। इस इवेंट में कंपनी अपने आने वाले नए डिवाइस गैलेक्सी फोल्ड 4, फ्लिप 4, गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज लॉन्च करेगी।