Samsung Galaxy A12 price: दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम सैमसंग गैलेक्सी ए 12 है। इस फोन की शुरुआती कीमत 13999 रुपये है।

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में खुद का एक्सीनोस मोबाइल प्रोसेसर दिया गया है। इस पोन में 6 जीबी तक रैम और माइक्रोएसडी कार्ड लगाने का विकल्प दिया गया है।

Samsung Galaxy A12 Specifications

Samsung Galaxy A12 में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जो एक टीएफटी डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। अंदर द हुड की बात करें तो इसमें ऑक्टाकोर एक्सीनोस 850 चिपसेट दिया गया है। साथ ही इसमें 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें एक 1 टीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं।

Samsung Galaxy A12 camera

Samsung Galaxy A12 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है और इसमें f/2.0 लेंस दिया गया है। इसमें 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसमें 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसमें f/2.2 लेंस दिया गया है।

इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W के फास्ट चार्जर के साथ आता है। साथ ही यह डिवाइस एंड्रॉयड 11 के साथ वन यूआई कोर टॉपअप के साथ काम करता है। बताते चलें कि कंपनी सैमसंग गैलेक्सी ए 12 को भारत में पहले भी लॉन्च कर चुकी है, लेकिन वह मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ आया था।

Samsung Galaxy A12 Price in India

सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत 13999 रुपये है और इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। जबकि दूसरे वेरियंट में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है और उसकी कीमत 16499 रुपये है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में आता है।

सैमसंग गैलेक्सी ए12 स्मार्टफोन का मुकाबला रेडमी और रियलमी के स्मार्टफोन से होगा, जिन्हें इस साल लॉन्च किया गया  है। रेडमी नोट 10 के साथ इस फोन का मुकाबला होगा, वहीं Realme C25 के साथ होगा।