दुनिया की लोकप्रिय टैक्नोलॉजी कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए अपने मोबाइल पेमेंट सर्विस को बेहतर बनाने के उद्देश्य से दक्षिण कोरिया में एक स्मार्टफोन एप लॉन्च करेगा। इलेक्ट्रॉनिक टाइम्स ने सूत्रों के हवाले यह रिपोर्ट दी है। दक्षिण कोरियाई अखबार ने कहा कि यह एप ‘सैमसंग पे मिनी’ के नाम से जाना जाएगा। साथ ही यह एप एंड्रॉयड और एप्पल के सभी उपकरणों (स्मार्टफोन) के लिए मुफीद होगा।

कंपनी ने इस एप के जून तक लॉन्च होने की बात कही है। मोबाइल पेमेंट सर्विस फिलहाल सैमसंग उपकरणों (मोबाइल-स्मार्टफोन) के लिए है, लेकिन कंपनी ने कहा कि जल्द ही यह सुविधा दूसरी कंपनियों के उपकरणों के लिए भी उपलब्ध होगा।

हालांकि अखबार में यह नहीं बताया गया है कि इस एप को दुनिया के दूसरे बाजारों में भी लॉन्च किया जाएगा या नहीं। सैमसंग की एक महिला प्रवक्ता से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।