सैमसंग ने दुनिया का पहला 2nm स्मार्टफोन प्रोसेसर पेश कर दिया है। यह 2nm चिप Exynos 2600 के नाम से पेश किया गया है। यह प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite Gen 5 और Dimensity 9500 जैसे दमदार चिप्स को टक्कर देगा।

पिछले साल सैमसंग ने अपने ही Exynos प्रोसेसर की जगह क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite का इस्तेमाल किया था। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। नए Exynos 2600 के आने से उम्मीद है कि Galaxy S26 सीरीज के कुछ वेरिएंट में फिर से सैमसंग का इन-हाउस Exynos प्रोसेसर देखने को मिलेगा।

जनसत्ता की सहयोगी द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, एक पोस्ट में, सैमसंग ने कहा कि Exynos 2600 में एक अपग्रेडेड NPU है जो अपने पिछले मॉडल की तुलना में 113% ज्यादा परफॉर्मेंस देता है। TSMC के 2nm प्रोसेस पर बना, Exynos 2600 में 10-कोर CPU है जो नए C1-Ultra और C1-Pro कोर का इस्तेमाल करता है। साथ ही, ऐसा लगता है कि सैमसंग ने लो-पावर कोर को हटा दिया है और इसके बजाय मिडिल और हाई-परफॉर्मेंस कोर के मिक्सचर का इस्तेमाल किया है।

Elon Musk की बड़ी जीत: कोर्ट ने लौटाया 55 अरब डॉलर का सैलरी पैकेज, जानें पूरा मामला

पिछले साल के Exynos 2500 के मुकाबले, नई चिप 39% तक ज्यादा परफॉर्मेंस देती है। यह नए Xclipse 960 GPU के साथ भी आता है, जो 50% तक ज्यादा रे-ट्रेसिंग परफॉर्मेंस देता है और AI-बेस्ड रिजॉल्यूशन स्केलिंग और फ्रेम जेनरेशन लाता है।

लैपटॉप खोने पर नहीं होगी टेंशन, पहले से कर लें ये काम, ढूंढना हो जाएगा आसान

जनसत्ता की सहयोगी द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, सैमसंग का कहना है कि उसका सबसे नया फ्लैगशिप चिपसेट320 मेगापिक्सल तक के कैमरों को सपोर्ट करता है और 108 मेगापिक्सल सेंसर में जीरो शटर लैग लाता है। यह HDR के साथ 30 एफपीएस पर 8K वीडियो और 120 एफपीएस पर 4K वीडियो भी रिकॉर्ड करता है।

कंपनी के अनुसार, उसने हाई-के ईएमसी का इस्तेमाल करके थर्मल डिसिपेशन एफिशिएंसी को बेहतर बनाया है। यह हीट को बहने देता है और थर्मल रेजिस्टेंस को 16% तक कम करता है, जिससे चिप का अंदरूनी टेम्परेचर भारी वर्कलोड के तहत भी स्थिर रहता है। उम्मीद है कि Exynos 2600, गैलेक्सी एस26 और गैलेक्सी एस26 प्लस में आएगा।