Black Friday Sale: सैमसंग इंडिया ने भारत में अपनी ब्लैक फ्राइडे सेल का ऐलान कर दिया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी भारत में 24 नवंबर से भारत में अपनी Black Friday Sale आयोजित करेगी। इस सेल में सैमसंग के स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, मॉनिटर, रेफ्रिजरेटर और कई सारे दूसरे सैमसंग प्रॉडक्ट को छूट पर खरीदा जा सकता है।

ब्लैक फ्राइडे से पहले कंपनी ने इस सेल में मिलने वालीं बेहतरीन डील की जानकारी देना शुरू कर दिया है। सेल में सैमसंग के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स जैसे Galaxy Z Fold 4, Galaxy Z Flip 4 और Galaxy S22 Series को छूट पर उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बताते हैं Samsung Black Friday Sale में मिल रही डील, डिस्काउंट और दूसरी सभी जानकारियों के बारे में…

Samsung Black Friday Sale Offers

सैमसंग ब्लैक फ्राइडे सेल 24 नवंबर को शुरू होकर 28 नवंबर तक चलेगी। कंपनी ने यह पुष्टि कर दी है कि गैलेक्सी एस22 सीरीज को भारत में 60,000 से कम की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 4 और गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 4 को भी सेल में छूट पर उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। बात करें गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 3 की तो डिवाइस को 60000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया जाएगा।

गैलेक्सी एस21 एफई को भी सैमसंग ब्लैक फ्राइडे सेल में छूट पर खरीदा जा सकेगा। पहली बार Big Billion Day Sale में 40000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया गया था। अब सैमसंग ने खुलासा कर दिया है कि ग्राहकों को गैलेक्सी एस21 एफई 5जी खरीदने पर 20000 रुपये से ज्यादा के फायदे मिलेंगे।

इसके अलावा सैमसंग की लेटेस्ट स्मार्टवॉच Galaxy Watch 5 और Galaxy Watch 5 Pro को भी सेल में छूट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। गैलेक्सी बड्स 2 प्रो को भी Samsung Black Friday Sale में डिस्काउंट में लिया जा सकेगा।

इसके अलावा Samsung A-Series और M-Series स्मार्टफोन पर भी छूट मिलेगी। सेल में सैमसंग के लैपटॉप, मॉनिटर, टीवी, साउंडबार, रेफ्रिजरेटर, टैबलेट, एयर कंडीशनर और एक्सेसरीज समेत किचन अप्लायंसेज पर भी छूट मिलेगी। सैमसंग ब्लैक फ्राइडे सेल के बारे में जल्द ही कंपनी द्वारा और जानकारी मिलने की उम्मीद है।