Samsung Independence day Offer: दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग के प्रोडक्ट्स खरीदना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है। जी हां, Samsung इंडिपेंडेंस डे ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत फ्रिज, टीवी, स्मार्ट अवन, वॉशिंग मशीन और एसी की खरीदी पर कई शानदार ऑफर मिल रहे हैं।

ऑफर्स की बात करें तो 15 प्रतिशत तक कैशबैक और 990 रुपये की शुरुआती ईएमआई की सुविधा भी होगी। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की इस Samsung Offer का लाभ 31 अगस्त तक ही मिलेगा।

केरल को छोड़कर इस सैमसंग ऑफर का फायदा पूरे भारत में उठाया जा सकता है। HDFC, ICICI और फेडरल बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड व SBI कार्ड का इस्तेमाल करने पर 15 फीसदी तक का अतिरिक्त कैशबैक भी मिलेगा।

क्या है Samsung Offer

ऑफर के दौरान Samsung QLED 8K TVs की खरीदी करने वाले ग्राहकों को 77,999 रुपये की कीमत वाला Galaxy S20+ स्मार्टफोन फ्री दिया जाएगा।

इसके अलावा 10 साल की नो स्क्रीन बर्न-इन वारंटी और चुनिंदा QLED टीवी मॉडल के पैनल पर 3 साल की वारंटी भी है। Samsung Smart TVs खरीदने वाले ग्राहकों को 9000 रुपये तक है।

इसके अलावा 43 इंच और ऊपर के मॉडल पर एक ईएमआई की छूट मिलेगी। टीवी की खरीद पर ग्राहकों को एक महीने का फ्री Zee5 सब्सक्रिप्शन और ज़ी5 प्रीमियम पैक्स पर 30 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

Samsung Refrigerator: मिलेगा फोन फ्री

सैमसंग फ्रिज खरीदने पर भी ग्राहकों के लिए खास ऑफर हैं। कंपनी Samsung SpaceMax Family Hub रेफ्रिजरेटर की खरीदी करने वाले ग्राहकों को 37999 रुपये की कीमत वाला Galaxy Note10 Lite दे रही है।


Samsung Independence day Offer: जानें, Samsung Offer के बारे में (फोटो-सैमसंग)

300 लीटर या इससे ऊपर के फ्रिज खरीदने पर 15 प्रतिशत तक कैशबैक है, इतना ही नहीं, एक ईएमआई की भी छूट मिल रही है।

Samsung EMI Scheme Offer

ग्राहकों को सैमसंग प्रोडक्ट्स खरीदने में आसानी हो इसके लिए कंपनी My Samsung My EMI ऑफर लाई है। इस ऑफर के तहत ग्राहक अपने बजट अनुसार, चुनिंदा टीवी, फ्रिज, माइक्रोवेव और वॉशिंग मशीन को डाउन पेमेंट और ईएमआई ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। गौर करने वाली बात यह है की ईएमआई की अधिकतम अवधि 36 माह की होगी।

इन प्रोडक्ट्स पर हैं ऑफर

4K UHD TV, QLED TV, Smart TV, SpaceMax Family Hub रेफ्रिजरेटर, साइड-बाय-साइड और फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रिजरेटर, ऐडवॉश वॉशिंग मशीन, फ्लेक्सवॉश वॉशिंग मशीन, फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड और टॉप लोड वॉशिंग मशीन समेत अन्य प्रॉडक्ट्स पर निश्चित बेनिफिट ऑफर दिया जा रहा है।

6 अगस्त से Flipkart Sale, Apple iPhone समेत कई स्मार्टफोन्स पर होगा तगड़ा डिस्काउंट

Oppo Reno 4 Pro के ये हैं 5 सस्ते अल्टरनेटिव, देखें लिस्ट