Samsung Smartphones on Discount: अगर आप सैमसंग का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो शायद सही समय आ गया है। Samsung ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर का ऐलान किया है। Samsung Galaxy Z Fold4, Galaxy Z Flip4 और Galaxy S22 Series के स्मार्टफोन को आज से छूट पर खरीदा जा सकता है।

Offers on Samsung foldable (सैमसंग के फोल्डेबल फोन पर ऑफर)

सेल के दौरान, सैमसंग गैलेक्सी Z Fold4 स्मार्टफोन पर 8000 रुपये कैशबैक और 8000 रुपये अपग्रेड बोनस दिया जा रहा है। यानी फोन को 1,46,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह, गैलेक्सी Z Flip4 पर भी 7000 रुपये कैशबैक और 7000 रुपये अपग्रेड बोनस मिल रहा है। इसके साथ हैंडसेट को 82,999 रुपये में खरीदने का मौका है।

Galaxy Z Fold4 और Galaxy Z Flip4 को खरीदने पर सैमसंग गैलेक्सी वॉच4 क्लासिक 46mm को सिर्फ 2,999 रुपये में लिया जा सकता है। बता दें कि इन सभी ऑफर्स का फायदा ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट, Samsung.com और दूसरे चुनिंदा रिटेल आउटलेट पर लिया जा सकता है। गौर करने वाली बात है कि अपग्रेड बोनस को पाने के लिए यूजर्स को अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करना होगा।

बता दें कि पिछली जेनरेशन वाले Galaxy Z Fold3 स्मार्टफोन पर 20,000 रुपये बैंक कैशबैक दिया जा रहा है। इसी तरह, गैलेक्सी ज़ेड फ्लि3 को 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस दाम के साथ यह सैमसंग का सबसे सस्ता फोल्डिंग स्मार्टफोन बन जाता है।

Offers on Samsung Galaxy S series (सैमसंग गैलेक्सी S सीरीज पर ऑफर)

सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा स्मार्टफोन, सेल में 1,02,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें बैंक कार्ड के साथ 5000 रुपये कैशबैक और 7000 रुपये का इंस्टेंट अपग्रेड बोनस शामिल है। इसके अलावा गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा ग्राहक सेल में फोन लेने पर 2,999 रुपये में Galaxy Watch 4 Classic 46mm पा सकते हैं।

गैलेक्सी एस22 प्लस को सैमसंग होलिडे सेल में 59,999 रुपये में जबकि गैलेक्सी एस22 को 54,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इन स्मार्टफोन के साथ कंपनी, गैलेक्सी बड्स 2 को सिर्फ 2,999 रुपये में ऑफर कर रही है। इसी तरह, गैलेक्सी एस21 FE को 39,999 रुपये और गैलेक्सी एस20 FE को 32,999 रुपये में लिया जा सकता है। इस कीमत में कैशबैक और अपग्रेड बोनस शामिल है।