देश के दो सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट ने अपनी दिवाली सेल की तैयारी पूरी कर ली है। Amazon Great Indian Festival और Flipkart Big Billion Days सेल इस साल 23 सितंबर से शुरू होंगी। सेल में Poco, Oppo और OnePlus जैसे ब्रैंड के लेटेस्ट लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स, टीवी और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर बढ़िया डिस्काउंट मिलेंगे। इसके अलावा बैंक ऑफर व डील भी होंगी। हम आपको बता रहे हैं दिवाली फेस्टिव सीजन के मौके पर आयोजित होने वाली इन सेल मे टॉप-स्मार्टफोन्स पर मिल रही डील के बारे में…
Samsung Galaxy S21 FE 5G
सैमसंग गैलेक्सी एस21 FE में कंपनी का एक्सीनॉस 2100 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6.4 इंच 120हर्ट्ज़ HDR10+ एमोलेड स्क्रीन दी गई है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4 के साथ आता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन को ऐमजॉन इंडिया से 49,999 रुपये में लिया जा सकता है।
Oppo Reno 8
इसी साल जुलाई में लॉन्च हुआ ओप्पो रेनो 8 मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट के साथ आता है। फोन में 6.4 इंच 90 हर्ट्ज़ एमोलेड स्क्रीन दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड कलरओएस 12.1 के साथ आता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
ओप्पो रेनो 8 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। फोन को फ्लिपकार्ट से 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Nothing Phone 1
नथिंग फोन 1 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 6.55 इंच 120 हर्ट्ज़ ओलेड स्क्रीन दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Nothing OS 12 के साथ आता है। हैंडसेट में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर व 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ आता है।
फोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। नथिंग फोन 1 को फ्लिपकार्ट से 28,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Google Pixel 6a
गूगल पिक्सल 6a स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर छूट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। फोन में गूगल का Tensor चिपसेट दिया गया है। स्मार्टफोन में 6.1 इंच ओलेड स्क्रीन दी गई है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है।
गूगल के इस फोन में 6 जीबी रैम, 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। पिक्सल 6ए को पावर देने के लिए 4410mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 12 मेगापिक्सल प्राइमरी व 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा लेंस दिए गए हैं। पिक्सल 6ए को सेल में 30,699 रुपये में बेचा जाएगा। ऐक्सिस और ICICI बैंक कार्ड के साथ फोन 27,699 रुपये में मिल जाएगा।
iPhone 11,12 and 13
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल में iPhone 11, iPhone 12 mini और iPhone 13 पर छूट मिलेगी। फिलहाल डिस्काउंट की पूरी जानकारी नहीं मिली है। लेकिन फ्लिप्कार्ट ने जानकारी दी है कि आईफोन 11 सेल में 30000 रुपये से कम दाम में मिलेगा। वहीं आईफोन 12 मिनी को 40000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया जाएगा।
फ्लिपकार्ट ने फिलहाल यह पुष्टि नहीं की है यह डायरेक्ट या प्रभावी कीमत है। आईफोन 13 स्मार्टफोन को 49,990 रुपये में बेचा जाएगा। आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स स्मार्टफोन को 90,000 रुपये और 1,00,000 रुपये से कम में उपलब्ध कराया जाएगा।
Poco X4 Pro 5G
पोको एक्स4 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 6.67 इंच 120 हर्ट्ज़ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है। फोन में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मिलते हैं।
फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं फोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Poco M4 Pro 5G
पोको एम4 प्रो 5G में 6.6 इंच 90 हर्ट्ज़ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। पोको एम4 प्रो 5जी में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस के साथ आता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज को सेल में 11,499 रुपये, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 13,499 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 14,499 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।
Poco M5
पोको एम5 को हाल ही में लॉन्च किया गया है और फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल में भी इसे बेचा जाएगा। फोन में 6.58 इंच 90 हर्ट्ज़ आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट दिया गया है। पोको का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलता है।
फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 12,999 रुपये में आता है।