Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition Launched: सैमसंग ने अपने सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 6 स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन को चुनिंदा मार्केट में अगले सप्ताह से उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने सोमवार (21 अक्टूबर 2024) को यह जानकारी दी। Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition में 200MP रियर कैमरा दिया गया है। सैमसंग के मुताबिक, फिलहाल यह फोन सिर्फ कंपनी के घरेलू मार्केट यानी दक्षिण कोरिया में ही उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition Price
सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 6 स्पेशल एडिशन की कीमत KRW 2,789,600 (करीब 1,70,000 रुपये) दक्षिण कोरिया में रखी गई है। यह फोन 16 जीबी रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन के साथ ब्लैक शैडो कलर में मिलेगा।
यह फोल्डेबल हैंडसेट सैमसंग की वेबसाइट और दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर 25 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition Specifications
सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 6 की सबसे अहम खासियत है कि इसमें 200 मेगापिक्सल प्राइमरी वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। बाकी सभी लेंस ओरिजिनल गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 6 वाले ही हैं। स्पेशल एडिशन मॉडल को लेकर कंपनी का कहना है कि यह स्टैंडर्ड गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 6 की तुलना में 1.5mm ज्यादा स्लिम और 3 ग्राम ज्यादा हल्का है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition में 8 इंच इंटरनल और 6.5 इंच कवर स्क्रीन दी गई है। जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में 6.3 इंच बाहरी और 7.60 इंच इंटरनल स्क्रीन मिलती है। आउटर और इंटरनल डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो क्रमशः 21:9 और 20:18 है।
सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 6 स्पेशल एडिशन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर, 16 जीबी रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन Galaxy AI के साथ आता है।