Samsung Galaxy Z Fold 6 Launched: सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड (Galaxy Unpacked)इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी जेड़ फोल्ड 6 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया। इसके साथ ही कंपनी ने Galaxy Z Flip 6, Galaxy Watch 7, Galaxy Watch Ultra, Galaxy Buds 3 जैसे प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाया। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को Galaxy AI फीचर्स, कस्टम Snapdragon 8 Gen 3 Mobile Plaform के साथ लॉन्च किया है। आपको बताते हैं नए गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 6 की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Samsung Galaxy Z Fold 6, Samsung Galaxy Z Flip 6 Price

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 6 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 1,899 डॉलर (करीब 1,58,600 रुपये) में लॉन्च किया गया है। वहीं 512 जीबी स्टोरेज और 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को क्रमशः 2,019 डॉलर (करीब 1,68,000 रुपये) और 2,259 डॉलर (करीब 1,88,700 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है।

Moto G85 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसमें है 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज

Samsung Galaxy Z Fold 6 Specifications

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 6 स्मार्टफोन डुअल-सिम सपोर्ट करता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Samsung On UI 6.1.1 स्किन दी गई है। सैमसंग का यह फोन कस्टम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ आता है। हैंडसेट में 12 जीबी रैम दी गई है।

गैलेक्सी जेड़ फोल्ड 6 में 6.3 इंच एचडी+ (968×2,376 पिक्सल) Dynamic AMOLED 2x डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 410पीपीआई है। फोन में 7.6 इंच QXGA+ (1,856×2,160 पिक्सल) Dynamic AMOLED 2X इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 374 पीपीआई है। दोनों डिस्प्ले पैनल एडेप्टिव रिफ्रेश रेट (1 हर्ट्ज़ से 120 हर्ट्ज़) सपोर्ट करती है।

Lava Blaze X 5G: 64MP कैमरा, 256GB स्टोरेज वाला सस्ता इंडियन स्मार्टफोन, जानें कीमत व सारी खूबियां

Galaxy Z Fold 6 में 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरे वाला ट्रिपल आउटर कैमरा दिया गया है जो डुअल पिक्सल ऑटोफोकस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन सपोर्ट करता है। फोन में 1अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 10 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर मिलता है। हैंडसेट में कवर डिस्प्ले पर अपर्चर एफ/2.2 के साथ 10 मेगापिक्सल सेल्फी और 4 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा इनर स्क्रीन पर मिलता है।

सैमसंग के इस नए फोल्डेबल हैंडसेट में 1 टीबी तक स्टोरेज मिलती है। डिवाइस को पावर देने के लिए 4400mAh की बैटरी दी गई है जो 25W चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP48 रेटिंग मिलती है। हैंडसेट में साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3 और NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में एक्सीलेरोमीटर, बैरोमीटर, गायरोस्कोप, ई-कंपास, हॉल सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एम्बियंट लाइट सेंसर दिए गए हैं।