फोल्डेबल स्क्रीन वाला फोन भला आज कल कौन नहीं खरीदना चाहता है, लेकिन इतनी अधिक कीमत होने के चलते हर एक व्यक्ति इसे खरीद नहीं सकता है। ऐसा ही एक फोन सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 है, जिसकी कीमत वैसे तो 1,34,999 रुपये है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप इसे सिर्फ 7 हजार रुपये में कम देकर खरीद सकते हैं।

यह फोन कई लेटेस्ट फीचर्स और शानदार एकदम लेटेस्ट टेक्नोलॉजी फोल्डेबल स्क्रीन के साथ आता है। इस फोन में दो स्क्रीन दी गई हैं, जिसमें बाहर की तरफ छोटी स्क्रीन है, जबकि अंदर की तरफ यानी अनफोल्ड करने पर बड़ी स्क्रीन देखी जा सकती है।

भारत में सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 को बीते साल सितंबर में लॉन्च किया गया था और हाल ही में इसकी कीमत में कटौती की गई है। इस फोन में अंदर की तरह 7.3 इंच का डिस्प्ले है। इस फोन में बाहर की तरह 4.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। अंदर का डिस्प्ले डाइनैमिक एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz का है, जबकि बाहर तरह मौजूद डिस्प्ले सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जो एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ आता है।

फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्लस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और यह 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस फोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें फास्ट वायर्ड चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग का भी फीचर है। इसमें साइंड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, जो बायोमैट्रिक के साथ आता है।

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेकगापिक्सल का है, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। साथ ही तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। कवर स्क्रीन पर भी 10 मेगापिक्सल का एक कैमरा और अनफोल्ड करने पर भी अंदर की तरफ एक कैमरा है।

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 को अमेजन की वेबसाइट से आसान किस्तों में खरीदा जा सकता है। यूजर्स 6,546 रुपये की EMI में घर ले जा सकता है, जिसमें 24 महीने तक किस्ते देनी होंगी। इसके लिए स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी। इसमें यूजर्स को 22,097 रुपये का ब्याज भी देना होगा, जिसके बाद यह यूजर्स को 1,57,096 रुपये में पड़ेगा। लेकिन इसमें आप एक साथ 1.35 लाख रुपये देने से बच जाएंगे।