Samsung Days sale: सैमसंग फोल्डेबल फोन को सस्ते में खरीदने का मौका दे रहा है। इस फोन में दो स्क्रीन दी गई हैं और यह स्मार्टफोन 12जीबी रैम के साथ आता है। सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 (samsung galaxy z fold 2) इस फोन पर 40,000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। यह डिस्काउंट सैमसंग, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है।

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 को कंपनी की वेबसाइट पर 1,49,999 रुपये में लिस्टेड किया है, जबकि इसकी पुरानी कीमत 1,89,999 रुपये दिखाई गई है, जो हमें कार्ड करने के बाद मिली। इस फोन पर कंपनी 40,000 रुपये की डिस्काउंट दे रही है। वहीं, अगर आप सैमसंग का सस्ता फोन खोज रहे हैं, तो 10 हजार रुपये से कम में आने वाले फोन देख सकते हैं, जानने के लिए यहां क्लिक करें।

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 के स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 स्मार्टफोन Mystic Black और Mystic Bronze में खरीदा जा सकता है। साथ ही इस स्मार्टफोन में दो बड़ी स्क्रीन मौजूद हैं, जिसमें से एक बाहर मौजूद है जबकि दूसरी अंदर की तरफ दी गई है। अंदर की तरफ 7.6 इंच का टैबलेट स्क्रीन दी है, जबकि बाहर की तरफ 6.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें छोटी स्क्रीन के ऊपर 10 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है। अंदर मौजूद डिस्प्ले की बात करें तो यह एक डायनेमिस एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका उच्चतम रिफ्रेश रेट 120hz है। यह एक सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। वहीं, 108MP कैमरा 12जीबी रैम वाला फोन मिल रहा है सस्ता, नई कीमत जानने के लिये यहां क्लिक करें।

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 का प्रोसेसर और रैम

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर दिया है, इसमें 5G कनेक्टिविटी दी गई है। यह फोन 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही इसमें वायरलेस चार्ज का सपोर्ट है। इसमें साउंड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 का कैमरा सेटअप

सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है। साथ ही सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।