Samsung Galaxy Z Flip Price Cut, made in india smartphones: खुद के लिए non chinese smartphone खरीदने का है विचार तो हैंडसेट निर्माता कंपनी Samsung के सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप स्मार्टफोन (samsung foldable smartphone) की कीमत में 7000 रुपये की कटौती कर दी गई है। आइए आपको हैंडसेट की नई कीमत और फोन के फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।

Samsung Galaxy Z Flip Specifications

डुअल-सिम वाले सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप में एक नैनो सिम कार्ड तो वहीं एक ई-सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो सैमसंग ब्रांड का यह फोन एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर आधारित वन यूआई 2.1 पर काम करता है।

डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.7 इंच प्राइमरी फुल-एचडी (1080×2636 पिक्सल) डायनामिक एमोलेड इनफिनिटी फ्लैक्स डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 21.9:9 है। पिक्सल डेनसिटी 425 पिक्सल प्रति इंच है।

इसके अलावा 1.1 इंच का सुपर एमोलेड स्क्रीन (112×300 पिक्सल) भी है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 303 पिक्सल प्रति इंच है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है।

माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव नहीं है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी सपोर्ट शामिल है।

Samsung Galaxy Z Flip Camera

फोन के पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 12MP कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, अपर्चर एफ/2.2 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10MP का फ्रंट कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है।

जान फूंकने के लिए 3,300 एमएएच की बैटरी दी गई है, बता दें कि यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.0, 4जी एलटीई, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, वाई-फाई 802.11एसी, जीपीएस, ए-जीपीएस सपोर्ट शामिल है।

Samsung Galaxy Z Flip Price in India

याद करा दें कि सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप के 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 1,09,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। लेकिन कुछ समय पहले मोबाइल पर जीएसटी दर बढ़ने के बाद इस Samsung Mobile की कीमत 1,15,999 रुपये हो गई थी।

अब कीमत में कटौती के बाद ग्राहक इस Samsung Smartphone को 7000 रुपये की कटौती के बाद 1,08,999 रुपये में खरीद सकेंगे। नई कीमत के साथ स्मार्टफोन Amazon और सैमसंग इंडिया की आधिकारिक साइट पर लिस्ट है।

48MP कैमरा वाले Samsung Galaxy A31 की कीमत में 1000 रुपये की कटौती, जानें नया दाम

Reliance Jio लाया Zoom का देसी अवतार, फ्री में 100 लोग एक साथ कर सकेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंस