SAMSUNG GALAXY Z FLIP एक फोल्डेबल स्क्रीन है, जिसे पर्स (वॉलेट) की तरह फोल्ड किया जा सकता है। इस फोन में दो स्क्रीन हैं। अगर आप इसे ऑफिशियाल साइट या ईकॉमर्स साइट अमेजॉन इंडिया से खरीदते हैं तो आपको कुल 84999 रुपये खर्च करने होंगे, जो बहुत से लोगों के लिए काफी ज्यादा है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि यह फोन कैशीफाई नामक वेबसाइट पर मात्र 56,999 रुपये में लिस्टेड है। इस डील के बारे में जानने से पहले, इस स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन और कैमरा सेटअप के बारे में जान लेते हैं।
SAMSUNG GALAXY Z FLIP स्मार्टफोन में दो डिस्प्ले दी गई हैं, जिसमें से एक डिस्प्ले अंदर की तरफ जो 6.7 इंच की स्क्रीन है। यह एचडीआर 10 प्लस डाइनामिक एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 2636 x 1080 पिक्सल है। जबकि बाहर की तरफ 1.05 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो नोटिफिकेशन और टाइम के लिए इस्तेमाल किया जाता है। (इसे भी पढ़ेंः Refurbished Apple iPhone 11 Pro 69,999 रुपये में खरीदने का मौका, जानें कहां)
Samsung Galaxy Z Flip के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 7 एनएम 64 बिट स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर दिया गया है, जो 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यह स्मार्टफोन फोल्डेबल फोन सपोर्टिंग वर्जन वनयूआई 2.0 पर काम करता है।
Samsung Galaxy Z Flip का कैमरा सेटअप
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें बाहर की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है, जो मुख्य कैमरा सेटअप है। इसमें 12 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा है और दूसरा कैमरा भी 12 मेगापिक्सल का है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। इसमें एक सेल्फी कैमरा भी है, जो पंच होल के साथ आता है, यह कैमरा 10 मेगापिक्सल का है।
Samsung Galaxy Z Flip की डील cashify पर लिस्टेड
Samsung Galaxy Z Flip (8जीबी/256जीबी) एक PHONEPRO CERTIFIED है और यह ब्लैक कलर वेरियंट है। cashify.in वेबसाइट पर बताया गया है कि PhonePro Certified phones ओरिजनल ब्रांड बॉक्स और असेसरीज के साथ आता है, जो बॉक्स में उपलब्ध होती हैं। वेबसाइट का दावा है कि इन फोन को काफी कम इस्तेमाल गया होता है, जो एक नए की तरह होते हैं। लेकिन इनका बॉक्स ओपेन होता है। इस डील में करीब 28 हजार रुपये बचाने का मौका मिलता है।
सलाहः इस फोन से जुड़ी सारी जानकारी डिस्क्रिप्शन में दी गई गई है और डील में आगे बढ़ने से पहले उसे ध्यान से पढ़ लें। वेबसाइट के मुताबिक, यह एक सर्टिफाइड फोन है। यह प्लेटफॉर्म OLX से अलग है।