SAMSUNG GALAXY Z FLIP एक फोल्डेबल स्मार्टफोन है और इस पर 31000 रुपये बचाने का मौका मिल रहा है। दरअसल, यह स्मार्टफोन कैशीफाई नामक वेबसाइट पर 53,999 रुपये में लिस्टेड है और यह एक रिफर्बिश्ड फोन है। इस पर कंपनी वारंटी भी दे रही है। जबकि ब्रांड न्यू सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप की कीमत 84,999 रुपये है।

SAMSUNG GALAXY Z FLIP एक फोल्डेबल स्क्रीन है, जिसे पर्स (वॉलेट) की तरह फोल्ड किया जा सकता है। इस फोन में दो स्क्रीन हैं। अगर आप इसे ऑफिशियाल साइट या ईकॉमर्स साइट अमेजॉन इंडिया से खरीदते हैं तो आपको कुल 84999 रुपये खर्च करने होंगे, जो बहुत से लोगों के लिए काफी ज्यादा है। लेकिन फोल्डेबल स्क्रीन है हर किसी को आकर्षित करती है। इस डील के बारे में जानने से पहले, इस स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन और कैमरा सेटअप के बारे में जान लेते हैं। (इसे भी पढ़ेंः नोकिया, जियो, माइक्रोमैक्स दे रहे हैं ये 4 फीचर फोन, जानें कीमत )

Samsung Galaxy Z Flip स्पेसिफिकेशन

SAMSUNG GALAXY Z FLIP एक फोल्डेबल फोन है, जिसकी स्क्रीन फोल्ड और अनफोल्ड हो सकती है। इस स्मार्टफोन को एचडीआर 10 प्लस सर्टिफिकेशन मिला है, जिसके कारण इसके एचडी क्वालिटी का एक्सपीरियंस बेहतर हो जाता है। अनफोल्ड करने पर इसमें 6.7 इंच की स्क्रीन नजर आती है, जिसका रेजोल्यूशन 2636 x 1080 पिक्सल है। इसमें बाहर की तरह 1.05 इंच का डिस्प्ले दिया है, जो नोटिफिकेशन और टाइम देखने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

Samsung Galaxy Z Flip स्पेसिफिकेशन

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 7 एनएम पर बेस्ड स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल मिलती है। यह स्मार्टफोन फोल्डेबल फोन सपोर्टिंग वर्जन वनयूआई 2.0 पर काम करता है।

Samsung Galaxy Z Flip कैमरा सेटअप

सैमसंग के इस फोन में बैक पैनल पर डु्ल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, सेकेंडरी कैमरा भी 12 मेगापिक्सल का है, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy Z Flip की डील cashify पर लिस्टेड

SAMSUNG GALAXY Z FLIP-REFURBISHED SUPERB कैशीफाई पर लिस्टेड है और इसमें 8जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह फोन सर्टिफाइड फोन है, जिसे कंपनी ने REFURBISHED SUPERB श्रेणी में रखा है। इस फोन पर वारंटी भी मिलती है, जिसकी जानकारी कंपनी ने वेबसाइट पर दी है। इस डील में आगे बढ़ने से पहले सभी जानकारी को ध्यान से पढ़े लें। वेबसाइट पर REFURBISHED SUPERB को भी परिभाषित किया गया है। इस पर 1 या 2 स्क्रैच हो सकते हैं। इसमें चार्जर और चार्जिंग केबल दी जाती है।

सलाहः इस फोन से जुड़ी सारी जानकारी डिस्क्रिप्शन में दी गई गई है और डील में आगे बढ़ने से पहले उसे ध्यान से पढ़ लें। वेबसाइट के मुताबिक, यह एक सर्टिफाइड फोन है। यह प्लेटफॉर्म OLX से अलग है।