Samsung ने बुधवार को Galaxy Unpacked 2022 इवेंट में अपने नए फोल्डेबल फोन Galaxy Z Flip 4 5G से पर्दा उठा दिया। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इवेंट में Galaxy Z Fold 4, Galaxy Watch 5 Series और Galaxy Buds 2 Pro भी लॉन्च किए। नए गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 4 के बारे में पिछले कई हफ्तों से लगातार जानकारी सामने आ रही है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन पिछले साल आए गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 3 का अपग्रेड वेरियंट है और वॉटर-रेजिस्टेंट IPX8 रेटिंग के साथ आता है। आपको बताते हैं नए गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 4 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Samsung Galaxy Z Flip 4 price
सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 4 की कीमत 999 डॉलर (करीब 79,000 रुपये) है। फोन को ब्लू, बोरा पर्पल, ग्रेफाइट और पिंक गोल्ड कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया जाएगा। यह फोन 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
सैमसंग गैलेक्सी जे़ड फ्लिप 4 को 26 अगस्त से चुनिंदा बाजारों में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 4 की भारत में उपलब्धता और कीमत के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है।
Samsung Galaxy Z Flip 4 specifications
गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 4 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड OneUI 4.1.1 के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच प्राइमरी फुलएचडी+ (1,080×2,640 पिक्सल) डायनमिक एमोलेड 2X इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ जबकि आस्पेक्ट रेशियो 22:9 है। फोन में 1.8 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले भी है जिसका रेजॉलूशन 260 x 512 पिक्सल है। नया फ्लिप 4 ड्यूल सिम सपोर्ट करता है।
गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 4 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम दी गई है। हैंडसेट को 512 जीबी तक स्टोरेज के साथ लेने का मौका है। बात करें कैमरे की तो नई डिवाइस में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड प्राइमरी सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 के साथ 12 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल कैमरा दिया गया है जो ऑप्टकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ज़ेड फ्लिप 4 में फोल्डिंग डिस्प्ले के ऊपर अपर्चर एफ/2.4 के साथ 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 4 में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एक्स, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 3700mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि 30 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा। हैंडसेट फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 और वायरलेस पावरशेयर (Wirelss PowerShare) जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में एक्सीलेरोमीटर, गायरोसेंसर, बैरोमीटर, हॉल सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और लाइट सेंसर भी मौजूद है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 4 का डाइमेंशन अनफोल्ड रहने पर 71.9 x 84.9 x 17.1 मिलीमीटर है। हैंडसेट का वज़न 183 ग्राम है। गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 4 वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IPX8 रेटिंग दी गई है।