Samsung Galaxy Z Flip 3 price, specifications and feature: Samsung के आगामी फोल्डेबल फोन सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 (Samsung Galaxy Z Flip 3) के बारे में कुछ नई जानकारियां सामने आई हैं। इन जानकारियों को एक टिप्सटर ने ऑनलाइन लीक किया है, जिसके मुताबिक, अपकमिंग Galaxy Z Flip 3 फोन की कीमत 1,499 अमेरिकी डॉलर (लगभग 1,09,600 रुपये) हो सकती है।

अफवाहों की मानें तो इस फोन में 120हर्ट्ज का डाइनमेमिक अमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका स्क्रीन साइज 6.7 इंच और 6.9 इंच के बीच होगा। यह फोन क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 888चिपसेट के साथ आ सकता है। हालांकि भारत में यह स्नैपड्रैगन के साथ आएया या सैमसंग अपने प्रोसेसर एक्सीनोस का इसमें इस्तेमाल करेगी।

टिप्सटर एंथनी (@TheGalox) के ट्वीट में सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 के संभावित फीचर्स की जानकारी दी गई है। साथ ही यह फोल्डेबल फोन इस साल जून या जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले संकेत मिले थे कि यह फोन इस साल की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा।

Samsung Galaxy Z Flip 3 संभावित फीचर्स
इस फोन में सामने की तरफ भी एक छोटा सा डिस्प्ले होगा। टिप्सटर ने बताया है कि यह फोन पुराने वर्जन की तुलना में बेहतर वॉटर और डस्ट रेसिसटेंस से लैस होगा। साथ ही इस फोल्डेबल फोन में पतला बेजेल होगा और सेल्फी के लिए छोटा पंच होल होगा। कुल मिलाकर देखें तो इस फोन में सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप और सैमसंग गैलेक्सी एस21 का मिक्स डिजाइन डिजाइन देखने को मिलेगा।

Samsung Galaxy Z Flip 3 संभावित कैमरा
कैमरा सेटअप की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है और यह सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड-2 का अपग्रेड वेरियंट होगा, जिसमें तीन 12 मेगापिक्सल कैमरे दिये जाएंगे।