Samsung ने फेस्टिव सीजन के तहत अपनी पिछली जेनरेशन वाले फोल्डिंग स्मार्टफोन्स की कीमतें कम करने का ऐलान कर दिया। Samsung Z Fold 3 और Samsung Z Flip 3 के दाम में दक्षिण कोरियाई कंपनी ने कटौती कर दी है। हालांकि, ऐसा लगता है कि दाम में यह कटौती लिमिटेड पीरियड के लिए ही है। गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 3 के आने वाली Flipkart Big Diwali Sale 2022 में 10 अक्टूबर से 50,000 रुपये के आसपास बेचा जाएगा। गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 3 स्मार्टफोन को 8 अक्टूबर से Amazo Great Indian Festival Sale 2022 में करीब 1 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा।

बता दें कि फिलहाल सैमसंग ने इन दोनों डिवाइस की कीमतों से जुड़ी पूरी जानकारी शेयर नहीं की है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सैमसंग द्वारा इस बारे में और डिटेल देने की उम्मीद है। सैमसंग ने बताया है कि फ्लिप 3 को ‘never-before offer price of Rs 5xxxx’ में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं फोल्ड 3 स्मार्टफोन को ‘unbelievable price of Rs 10xxxx’ के साथ मेंशन किया है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह फ्लैट डिस्काउंट है या फिर यह दाम बैंक कार्ड/एक्सचेंज ऑफर के साथ प्रभावी होगा।

Samsung Galaxy Z Flip 3

फ्लिप 3 स्मार्टफोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर 84,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं फोल्ड 3 का 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 1,39,999 रुपये में लिस्टेड है।

सैमसंग फ्लिप 3 स्मार्टफोन 50,000 रुपये के आसपास उपलब्ध होता है तो यह एक शानदार डील है। अगर आप प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो सैमसंग के इस फोन को खरीदा जा सकता है। वहीं बात करें फोल्ड 3 की तो फोल्डेबल फोन खरीदने की सोच रहे ग्राहकों के लिए एक बढ़िया विकल्प है।

सैमसंग ज़ेड फ्लिप 3 5G स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम मिलती है। फोन में 6.7 इंच डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले और 1.9 इंच सुपर एमोलेड सेकंडरी डिस्प्ले दी गई है। इस फोन का वज़न 183 ग्राम है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12 मेगापिक्सल वाइड और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट में 10 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। सैमसंग का यह फ्लिप फोन 3300mAh की बैटरी के साथ आता है।