सैमसंग ने अपने नए रग्ड स्मार्टफोन Galaxy XCover6 Pro का ऐलान कर दिया है। नया Samsung Galaxy XCover6 Pro एक स्लीक स्मार्टफोन है जिसे खासतौर पर कठिन जगहों पर काम करने वाले लोगों (जैसे कि फील्ड और फैक्ट्री) के लिए बनाया गया है। यह फोन XCover 5 का अपग्रेडेड वेरियंट है। यह फोन ड्यूरेबल डिजाइन के साथ आता है। फोन की बैटरी को रिप्लेस किया जा सकता है।
Galaxy XCover6 Pro शॉक-रेजिस्टेंट है और यह MIL-STD-810H मिलिट्री सर्टिफिकेट के साथ आता है। यानी ऊंचाई से गिरने पर भी यह टूटेगा नहीं। यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है जिसका मतलब है कि यह एक मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रहने पर भी खराब नहीं होगा। स्क्रीन में Glove Touch नाम का फीचर है जिसके चलते काम के दौरान हाथ में ग्लोव पहने होने पर भी इसे इस्तेमाल किया जा सकता है।
Samsung Galaxy XCover6 Pro Specifications
Galaxy XCover6 Pro में 6.6 इंच फुलएचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) 120 हर्ट्ज़ टीएफटी एलसीडी स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ दिया गया है। एक्सकवर6 प्रो स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड ओएस के साथ आता है। और कंपनी का वादा है कि फोन में 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स और अतिरिक्त 4 साल के लिए One UI व ओएस अपग्रेड मिलेंगे। बता दें कि सॉफ्टवेयर प्रोटेक्शन के लिए Samsung Knox सिक्योरिटी दी गई है।
सैमसंग के नए रग्ड स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G पोसेसर दिया गया है। फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4050mAh बैटरी दी गई है। फोन में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और नीचे की तरफ पोगो पिन दिए गए हैं। हैंडसेट में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद हैं। फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 168.8 x 79.9 x 9.9 मिलीमीटर और वज़न 235 ग्राम है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, ग्लोनास, टाइप-सी यूएसबी 3.2, पोगो पिन और एनएफसी जैसे फीचर्स हैं।