Samsung Galaxy Unpacked 2024: सैमसंग ने 17 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाले Galaxy Unpacked इवेंट के लिए इनवाइट भेज दिए हैं। बुधवार को दक्षिण कोरियाई कंपनी ने नेक्स्ट-जेनरेशन फ्लैगशिप गैलेक्सी एस24 स्मार्टफोन्स को AI पावर्ड फीचर्स के साथ लॉन्च करने का खुलासा किया। गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 इवेंट कैलिफोर्निया के San Jose स्थित SAP Center में आयोजित होगा। इवेंट की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे शुरू होगी। इस इवेंट को सैमसंग के सोशल मीडिया चैनल और YouTube पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने नए स्मार्टफोन्स की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है।
Samsung galaxy unpacked 2024 इस बार समय से जल्दी आयोजित हो रहा है। आमतौर पर हर साल यह इवेंट फरवरी में होता है। आपको बताते हैं नई गैलेक्सी एस24 सीरीज में क्या-कुछ खास हो सकता है।
बता दें कि सैमसंग द्वारा भेजे गए इनवाइट में चर्चित गैलेक्सी एस24 सीरीज (Galaxy S24 Series) का जिक्र नहीं किया है। लेकिन सैमसंग का कहना है कि कंपनी के अगली हाई-ऐंड स्मार्टफोन सीरीज में ‘अभी तक का सबसे इंटेलिजेंट मोबाइल एक्सपीरियंस’ मिलेगा।
AI फीचर्स के साथ आएंगे Galaxy S24 Series के फोन्स
पिछले काफी समय से आने वाली गैलेक्सी एस24 सीरीज के बारे में लीक और रिपोर्ट्स में लगातार जानकारी सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक, गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा को नई डिजाइन और फ्लैट एज, रेगुलर प्रोसेसर और कैमरा अपग्रेड के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है। पिछली गैलेक्सी एस सीरीज की तरह ही Samsung Galaxy S24 सीरीज में अलग-अलग स्क्रीन साइज़ वाले चार मॉडल्स लॉन्च किए जा सकते हैं।
सैमसंग की नेक्स्ट-जेनरेशन गैलेक्सी S डिवाइसेज को इस साल AI फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि नई गैलेक्सी एस सीरीज में नए एआई (AI) फीचर्स मिलेंगे। इस साल होने वाले इवेंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फोकस रहेगा। सैमसंग ने हाल ही में अपना जेनरेटिव AI म़ॉडल Gauss लॉन्च किया है। इस AI मॉडल को खासतौर पर ChatGPT को टक्कर देने के इरादे से लाया गया है। गैलेक्सी एस24 सीरीज के फोन कंपनी के पहले स्मार्टफोन होंगे जिनमें Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro की तरह AI-फोकस्ड फीचर्स और फंक्शन मिलेंगे। गैलेक्सी एस24 सीरीज में क्वालकॉम की AI टेक्नोलॉजी मिलेगी। इन फोन को भारत में फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा।
इसके अलावा, सैमसंग ने गैलेक्सी एस24 सीरीज के प्री-ऑर्डर भी भारत में शुरू कर दिए हैं। भारत में कंपनी की वेबसाइट पर गैलेक्सी एस24 सीरीज की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। इच्छुक यूजर्स 1999 रुपये चुकाकर VIP पास लेकर साइनअप कर सकते हैं।