Samsung Galaxy S23 Series Release Date: Samsung ने 1 फरवरी को लॉन्च इवेंट को आयोजित करने का ऐलान कर दिया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने 1 फरवरी को होने वाले Galaxy Unpacked 2023 इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेज दिए हैं। सैमसंग के इस इवेंट का आयोजन 1 फरवरी को सैन फ्रांसिस्को में सुबह 10 बजे से होगा।
इवेंट को सैमसंग के यूट्यूब चैनल, सैमसंग न्यूजरूम और Samsung.com पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। भारत में गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 इवेंट रात 11.30 बजे शुरू होगा और सैमसंग इंडिया के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम होगा।
मीडिया इनवाइट के मुताबिक, कंपनी इस इवेंट में अपने लेटेस्ट प्रीमियम गैलेक्सी इनोवेशन को प्रदर्शित करेगा। और कंपनी कुछ दूसरे प्रोडक्ट के साथ Galaxy S23 Series से पर्दा उठाएगी। आपको बताते हैं 1 फरवरी को लॉन्च होने वाले गैलेक्सी एस23 सीरीज के स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ बातों के बारे में…
Galaxy S23 Ultra
सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज में कंपनी गैलेक्सी एस23, गैलेक्सी एस23 प्लस और गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इन तीनों सैमसंग स्मार्टफोन (Samsung Smartphone) में प्रीमियम डिजाइन मिलेगी। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। इन हैंडसेट में 8GB रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकती है। इन स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी, वाई-फाई 6 जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
टीजर से पता चलता है कि गैलेक्सी एस23 सीरीज की सबसे अहम खासियत, इसमें मिलने वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। लीक रिपोर्ट्स को देखें तो इन स्मार्टफोन में बेहतर नाइट फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी मिल सकती है, खासतौर पर फ्लैगशिप गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में। यह फोन 2022 में लॉन्च हुए गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा फोन जैसा ही होगा।
सैमसंग के इन गैलेक्सी स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 13 OS बेस्ड कस्टम OneUI 5 स्किन मिलेगी। गैलेक्सी एस23 सीरीज के इन स्मार्टफोन में बेहतर डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।