Samsung Galaxy Tab S9 Series Price in india: सैमसंग ने बुधवार (26 जुलाई) को आयोजित Galaxy Unpacked 2023 इवेंट में Samsung Galaxy Tab S9, Galaxy Tab S9+ और Galaxy Tab S9 Ultra टैबलेट लॉन्च कर दिए। इस इवेंट में कंपनी ने Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 से भी पर्दा उठाया। गैलेक्सी टैब एस9 सीरीज में फरवरी 2022 में लॉन्च हुए गैलेक्सी टैब एस8 सीरीज के अपग्रेड टैब लॉन्च किए गए हैं। नई टैब एस9 सीरीज के टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर, IP68 रेटिंग जैसी खूबियां दी गई हैं। जानिए सैमसंग गैलेक्सी टैब एस9, गैलेक्सी टैब एस9+ और गैलेक्सी टैब एस9 अल्ट्रा की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Samsung Galaxy Tab S9 कीमत
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस9 को कलर में लॉन्च किया गया है। इस टैबलेट के 128 जीबी स्टोरेज वाई-फाई ओनली वेरियंट की कीमत 72,999 रुपये और 5G वेरियंट की कीमत 85,999 रुपये है। वहीं टैब एस9 के वाई-फाई ओनली 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को भारत में 83,999 रुपये और 5G वेरियंट को 96,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। टैब एस9 पर कंपन 9000 रुपये बैंक कैशबैक और 5000 रुपये अपग्रेड बोनस दे रही है।

Samsung Galaxy Tab S9+ कीमत
गैलेक्सी टैब एस9+ के 256 जीबी स्टोरेज वाले वाई-फाई वेरियंट को 90,999 रुपये और 5G वेरियंट को 1,04,999 रुपये में लिया जा सकता है। जबकि टैब एस9+ को 11,000 रुपये कैशबैक और 7000 रुपये अपग्रेड बोनस के साथ लिया जा सकता है।

Samsung Galaxy Tab S9 Ultra कीमत
वहीं टैब एस9 अल्ट्रा की बात करें तो 256 जीबी स्टोरेज वाले वाई-फाई वेरियंट को 1,08,999 रुपये और 5G वेरियंट को 1,22,999 रुपये में लेने का मौका है। जबकि 512 जीबी स्टोरेज वाले वाई-फाई वेरियंट को 1,19,999 रुपये और 5G वेरियंट को 1,33,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इन प्रीमियम टैबलेट पर 12,000 रुपये कैशबैक और 8000 रुपये अपग्रेड बोनस ऑफर है।

Samsung Galaxy Tab S9 Series को आज (27 जुलाई 2023) से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इन टैबलेट को सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर के अलावा सभी बड़े दूसरे ऑनलाइन व ऑफलाइन रिटेल स्टोर से लिया जा सकता है। एस9 सीरीज के सभी टैबलेट को ग्रेफाइट और बेज कलर में उपलब्ध कराया गया है।

सैमसंग ने नई टैबलेट सीरीज के साथ बुक कवर कीबोर्ड, बुक कवर कीबोर्ड स्लिम, स्मार्ट बुक कवर, आउटडोर कवर, नोटपेपर स्क्रीन और प्राइवेसी स्क्रीन जैसी एक्सेसरीज भी लॉन्च की हैं।

Samsung Galaxy Tab S9 स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस9 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इस टैबलेट में 12 जीबी तक रैम दी गई है। डिवाइस को ऐंड्रॉयड 13 और 11 इंच डायनमिक AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ उपलब्ध कराया गया है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।

Samsung Galaxy Tab S9 में ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है। कैमरा LED फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस टैबलेट में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है। टैब एस9 में 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इस टैबलेट में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। टैबलेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

गैलेक्सी टैब एस9 को पावर देने के लिए 8400mAh की बैटरी दी गई है। इस टैबलेट का डाइमेंशन 165.8 x 254.3 x 5.9mm है।

Samsung Galaxy Tab S9+ स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस9+ भी ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है। इस टैब में बड़ी 12.5 इंच डायनमिक AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट के साथ आती है। टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर और 12 जीबी तक रैम मिलती है।

Galaxy Tab S9+ में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस टैबलेट में ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 12 मेगापिक्सल वाइड और अल्ट्रा-वाइड सेंसर के डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

टैब एस9+ में 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जो 1 टीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस टैब में वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह टैबलेट अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। गैलेक्सी टैब एस9+ में 10090mAh की बैटरी दी गई है। टैबलेट का डाइमेंशन 185x285x5.7mm और वजन 581 ग्राम है। जबकि 5G मॉडल का वजन 586 ग्राम है।

Samsung Galaxy Tab S9 Ultra स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस9 अल्ट्रा स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है। इस टैबलेट में 14.6 इंच डायनमिक AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर और 16 जीबी तक रैम ऑप्शन मिलते हैं।

टैब एस9 अल्ट्रा में रियर पर 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं फ्रंट में 12 मेगापिक्सल सेंसर वाले दो अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलते हैं। डिस्प्ले पर होल पंच कटआउट में कैमरा सेटअप मिलता है। टैब एस9 अल्ट्रा में 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए इस टैब में 5G, LTE, वाई-फाई 6, वाई-फाई डायरेक्ट ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस डिवाएस में सैमसंग ने अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। नया प्रीमियम टैबलेट IP68-रेटिंग के साथ आता है और क्वाड स्टीरियो स्पीकर्स ऑफर करता है।

Galaxy Tab S9 Ultra को पावर देने के लिए 11200mAh की बैटरी दी गई है। टैबलेट का डाइमेंशन 208.6 x 326.4 x 5.5mm है। और वाई-फाई वेरियंट का वजन 732 ग्राम और 5G वेरियंट का वजन 737 ग्राम है।