Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2022) स्मार्टफोन को इटली में लॉन्च कर दिया गया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी के नए टैबलेट में 64 जीबी स्टोरेज, S पेन सपॉर्ट और स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है। नए टैबलेट में 10.4 इंच बड़ी स्क्रईन और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4 के साथ आता है।
Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2022) Price
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस6 लाइट (2022) की कीमत 399.90 यूरो (करीब 32,200 रुपये) रखी गई है। यह टैबलेट ऐमजॉन से 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। टैबलेट को ऑक्सफोर्ड ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा और लिस्टिंग के मुताबिक, यह 23 मई से खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगा। बता दें कि ऐमजॉन की लिस्टिंग में LTE मॉडल नहीं दिख रहा है। कंपनी ने फिलहाल भारत सहित दूसरे बाजारों के लिए टैबलेट के लॉन्च का ऐलान नहीं किया है।
Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2022) specifications
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस6 लाइट (2022) टैबलेट ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है जिसके साथ One UI 4 स्किन मिलती है। इस टैबलेट में 10.4 इंच WUXGA (1,200×2,000 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले दी गई है। सैमसंग ने टैबलेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दी है। इस टैबलेट में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
फोटो और विडियो के लिए सैमसंग के इस टैबलेट में रियर पर 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। कैमरा ऑटो-फोकस लेंस सपॉर्ट करता है। सैमसंग गैलेक्सी टैब एस6 लाइट (2022) में सेल्फी और विडियो के शौकीनों के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
सैमसंग के नए गैलेक्सी टैब एस6 लाइट (2022) टैबलेट में 7040mAh की बैटरी दी गई है। इस टैबलेट में AKG टर्न स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं जो डॉल्बी एटमस सपॉर्ट करते हैं। गैलेक्सी टैब एस6 लाइट को यूएसबी टाइप-सी के जरिए चार्ज किया जा सकता है। बता दें कि 2020 में टैबलेट में माइक्रोयूएसबी पोर्ट दिया गया था। टैबलेट का वज़न करीब 465 ग्राम है।