Samsung Galaxy Tab S10 series Launched: सैमसंग ने भारत में अपनी नई Galaxy Tab S10 Series से पर्दा उठा दिया है। सैमसंग गैलेक्सी टैब एस10 सीरीज में कंपनी ने दो मॉडल पेश किए हैं। Galaxy Tab S10 Plus और Galaxy Tab S10 Ultra दक्षिण कोरियाई कंपनी के नए ऐंड्रॉयड टैबलेट हैं जिन्हें AI फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। सैमसंग गैलेक्सी टैब एस10 प्लस और गैलेक्सी टैब एस10 अल्ट्रा टैबलेट में क्या-कुछ है खास? जानिए कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस10 सीरीज फीचर्स: Samsung Galaxy Tab S10 series Features
गैलेक्सी टैब एस10 प्लस में 12.4 इंच और गैलेक्सी टैब एस10 अल्ट्रा टैबलेट में 14.6 इंच बड़ी AMOLED स्क्रीन दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इन टैबलेट्स में भी Galaxy S24 Ultra की तरह एंटी-रिफ्लेक्शन कोटिंग दी गई है।
पिछले गैलेक्सी टैब की तरह ही इन दोनों सैमसंग टैबलेट्स में Armor Aluminum प्रोटेक्शन के साथ IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिलती है। हालांकि, नए टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट नहीं दिया गया है। लेकिन इनमें MediaTek 9300+ SoC दिया गया है। गैलेक्सी टैब एस9 सीरीज से तुलना करें तो सैमसंग का कहना है कि CPU और GPU 18 फीसदी और 18 प्रतिशत ज्यादा फास्ट हैं जबकि NPU 14 प्रतिशत बेहतर परफॉर्मेंस के साथ आता है।
इन दोनों टैबलेट में 12 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है। लेकिन गैलेक्सी टैब एस10 अल्ट्रा में 12MP+12MP रियर कैमरा सेटअप मिलता है जबकि गैलेक्सी टैब एस10 प्लस में सिंगल 12 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। गैलेक्सी टैब एस10 प्लस में 1090mAh बैटरी और टैब एस10 अल्ट्रा में 11200mAh बड़ी बैटरी मिलती है। ये टैबलेट 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
गैलेक्सी एस24 सीरीज की तरह ही इन नए टैबलेट में Samsung के AI फीचर्स और Goole का Circle to Search फीचर्स मिलते हैं। हैंडसेट में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Samsung के इन दोनों टैबलेट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला S-Pen दिया गया है जो Air Command जेस्चर सपोर्ट करता है। बॉक्स में यूजर्स को यूएसबी टाइप-सी मिलता है लेकिन ऐप्पल की तरह ही सैमसंग ने भी चार्जिंग एडेप्टर साथ नहीं दिया है। Galaxy Tab S10 Plus में 12 जीबी रैम और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। वहीं गैलेक्सी टैब एस10 अल्ट्रा में 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। दोनों डिवाइसेज में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1.5 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Galaxy Tab S10 Series फिलहाल सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट, Samsung Smart Cafe व ऑफलाइन और ऑनलाइन रिटेल स्टोर्स पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। गैलेक्सी टैब एस10 प्लस के वाई-फाई वेरियंट की कीमत 90,999 रुपये है जबकि गैलेक्सी टैब एस10 अल्ट्रा को 1,08,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। Samsung इन दोनों टैबलेट पर 15,000 रुपये बैंक कैशबैक और 12,000 रुपये अपग्रेड बोनस ऑफर कर रही है।