Samsung Galaxy Tab S10 Lite Launched: सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर अपना नया गैलेक्सी टैबलेट लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy Tab S10 Lite कंपनी का नया टैबलेट है और इसे 8000mAh बड़ी बैटरी, 8 मेगापिक्सल रिर कैमरा व 10.9 इंच बड़ी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। नए सैमसंग टैबलेट के साथ बॉक्स में एक S Pen भी मिलता है। आपको बताते हैं नए सैमसंग गैलेक्सी टैब एस10 लाइट की कीमत व खूबियों के बारे में विस्तार से…
Samsung Galaxy Tab S10 Lite: उपलब्धता
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस10 लाइट की कीमत का खुलासा अभी तक कंपनी ने नहीं किया है। यह टैबलेट 5 सितंबर से कोरलरेड, ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। डिवाइस को 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल इस टैबलेट को भारत में लॉन्च करने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Samsung Galaxy A07 4G स्मार्टफोन से उठा पर्दा, इसमें है 50MP डुअल कैमरा और 5000mAh बैटरी
Samsung Galaxy Tab S10 Lite Specifications
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस10 लाइट टैबलेट ऐंड्रॉयड 15 के साथ आता है। इस डिवाइस में 10.9 इंच WUXGA+ (1,320×2,112 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है जो 600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। डिस्प्ले Samsung का Vision Booster टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। टैबलेट इन-हाउस Exynos 1380 चिपसेट के साथ आता है। इस हैंडसेट में 8GB तक रैम और अधिकतम 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को 2TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
टेस्ला CEO एलन मस्क को पिछले 7 साल से नहीं मिली सैलरी! सीईओ के भाई ने किया चौंकाने वाला दावा
कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy Tab S10 Lite में 8 मेगापिक्सल सिंगल रियर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, ब्लूटूथ 5.3 और वाई-फाई 6 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Samsung Galaxy Tab S10 Lite के साथ बॉक्स में S Pen दिया गया है। इसके अलावा Samsung Notes और Circle to Search फीचर भी हैं। सैमसंग के इस टैबलेट में इंटेलिजेंट फंक्शंस जैसे हैंडरिटन नोट्स को ऑर्गनाइज करने के लिए Handwriting help और मैथ्स के सवालों का जवाब देने के लिए Solve Math फीचर्स हैं। टैबलेट Book Cover Keyboard भी सपोर्ट करता है जिसमें Galaxy AI बटन भी है।
Galaxy Tab S10 Lite को पावर देने के लिए 8,000mAh बड़ी बैटरी दी गई है। डिवाइस का डाइमेंशन 165.8×254.3×6.6mm और वजन 524 ग्राम है।
Galaxy Tab S10 Lite में कई सारे थर्ड-पार्टी क्रिएटिव और प्रोडक्टिविटी ऐप्स जैसे Goodnotes, Clip Studio Paint, LumaFusion, Notion, Noteshelf, ArcSite, Sketchbook और Picsart भी हैं।